Google Photos का नया AI-पावर्ड फीचर लॉन्च, जानिए आप अपने फोटो के साथ क्या कर सकते हैं

0
टेक्निकल न्यूज़ डिपार्मेंट, भोपाल समाचार, 24 जनवरी 2026
: AI अब गूगल की रग-रग में समा गया है। सर्च इंजन और जीमेल के साथ Google Photos में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। गुरुवार को एक नया AI-पावर्ड फीचर लॉन्च किया गया। यह फीचर आपके फोटो को थोड़ा मजेदार बना देगा। आईए इसके बारे में और एक जानते हैं:- 

Google Photos के इस नए फीचर का नाम "Me Meme" है। जैसा के नाम से स्पष्ट है, यह फीचर आपके आदेश के अनुसार आपके अपने फोटो का "Meme" बना देता है। इसकी टेक्निकल डिटेल इस प्रकार है:- 
यह फीचर गूगल की Gemini AI टेक्नोलॉजी, विशेष रूप से 'Nano Banana' मॉडल द्वारा संचालित है। 'Nano Banana' नहीं जानते? यह गूगल की इमेज क्रिएट करने वाले मॉडल का नाम है जो Gemini AI के अंदर काम करता है। 
Me Meme अभी एक्सपेरिमेंट के लिए शुरू किया गया है। पब्लिक रिस्पांस के साथ इसमें कई अपडेट किए जाएंगे। 
अमेरिका को छोड़कर दुनिया भर के यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है कि सारे प्रयोग अमेरिका की यूजर्स पर होंगे। जब यह फीचर पूरी तरीके से ठीक काम करने लगेगा, तो भारत और दुनिया के दूसरे देशों के लिए रोल आउट किया जाएगा। 

How to use Google Photos Me Meme

गूगल ने इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान बनाया है:
1. यूज़र्स को Google Photos App के “Create” टैब में जाना होगा।
2. वहाँ आपको एक टेम्पलेट चुनना होगा या अपना खुद का टेंप्लेट अपलोड करना होगा।
3. इसके बाद “add photo” पर टैप करें और फिर “Generate” बटन दबाएं। 
4. फिर से “regenerate” बटन दबाकर नई इमेज भी बना सकते हैं।
बेहतर नतीजों के लिए, गूगल ने सलाह दी है कि यूज़र्स ऐसी फोटो अपलोड करें जो अच्छी रोशनी में ली गई हों, फोकस्ड हों और सामने की ओर चेहरा (front-facing) दिखाती हों। 

Google Photos Me Meme क्यों लॉन्च किया

गूगल चाहता है कि उसके यूजर्स AI टूल्स का उपयोग करके अपना मनोरंजन भी करें। यह एक एक्स्ट्रा टूल यूजर्स को किसी दूसरे फोटो ऐप की तुलना में Google Photos के साथ बनाए रखने में मदद करेगा। यूजर्स अपनी इमेज Google Photos मोबाइल एप्लीकेशन में इसलिए से रखेंगे ताकि एक दिन जरूर आने पर Meme बना सकें। 

तकनीक की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। कृपया गूगल न्यूज़ पर भोपाल समाचार को फॉलो करें। सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे कनेक्ट रहे। सभी लिंक नीचे दिए गए हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!