आज मैं आपको ऐसे 57 बिजनेस आईडियाज देने जा रहा हूं, जो 2026 में काफी अच्छा प्रॉफिट बनाएंगे। मार्केट में डिमांड बढ़ रही है। यहां मैंने स्मॉल बिजनेस लिस्ट को कुछ खास भागों में विभाजित किया है। ताकि आपको आपका सिलेक्शन करने में आसानी होगी:-
2026 के उभरते हुए स्मॉल बिजनेस की लिस्ट
सबसे पहले मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताता हूं जिसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा खासा प्रॉफिट बनाया जा सकता है। इस बिजनेस में आप खुद हीरो होते हैं इसलिए आपका प्रॉफिट मार्जिन भी काफी ज्यादा होता है। मूल रूप से यह बिजनेस वैलनेस पर आधारित है। एक तरफ आपकी कमाई होती है तो दूसरी तरफ किसी को ऐसी मदद मिल जाती है जो शायद उसके लिए आपकी फीस से अधिक मूल्यवान है।
1. क्लीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स
2. हेल्थ कोचिंग
3. मोबाइल पेट ग्रूमिंग
4. पर्सनल ट्रेनिंग
5. मसाज थेरेपी
6. स्लीप कंसल्टिंग
7. योग और ध्यान
8. मेडिकल सप्लाई बिजनेस
2. डिजिटल और टेक्नोलॉजी केंद्रित बिजनेस
सारी दुनिया डिजिटल हो गई है और टेक्नोलॉजी के बिना लोग ना तो रात में आराम से सो सकते हैं और ना ही उनकी गुड मॉर्निंग हो सकती है। 2024 तक लोगों की डिवाइस एडवांस और स्मार्ट हुआ करती थी। अब लोगों को अपना मोबाइल, घड़ी और चश्मा भी इंटेलीजेंट चाहिए। AI ERA शुरू हो चुका है। यही वक्त जब आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपना स्मॉल बिजनेस शुरू करके आने वाले 5 साल में करोड़पति बन सकते हैं।
9. AI कंसल्टिंग (स्मॉल बिजनेस के लिए)।
10. क्लाउड मॉडर्नाइजेशन सर्विसेज
11. डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट
12. मैनेज्ड आईटी और साइबर सिक्योरिटी सेवाएं
13. वेब और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
3. सस्टेनेबल बिजनेस आइडिया
यदि आपको मार्केट में आंधी-तूफान और सीजनल मेलों से पैसा नहीं बनाना है बल्कि आप कोई ऐसा बिजनेस चाहते हैं जो सस्टेनेबल हो। भले ही प्रॉफिट मार्जिन कम हो लेकिन टिकाऊ हो। हर महीने एक मिनिमम इनकम की गारंटी हो जाए। तो फिर नीचे दिए गए स्मॉल बिजनेस आपके मन में क्लिक कर सकते हैं:-
14. सस्टेनेबल क्लोथिंग बुटीक
15. इको-फ्रेंडली ड्राई क्लीनिंग
16. सस्टेनेबल लैंडस्केपिंग
4. Food and Drink बिजनेस आइडिया
फूड प्रोडक्ट से जुड़े बिजनेस हमेशा अच्छा फायदा देते हैं। बस एक बात याद रखनी होती है कि इसमें भी आपका हीरो होना जरूरी है। यदि आप बिजनेस के केंद्र में है, आपको खुद काम करना आता है, तब तो फूड एंड ड्रिंक के बिजनेस में आपको जबरदस्त मुनाफा होगा लेकिन यदि आपको खुद काम करना नहीं आता तो बासी फूड प्रोडक्ट की तरह आपका बिजनेस में भी कीड़े लग जाएंगे। फिलहाल यह कुछ अच्छे विकल्प हैं जिनकी जरूरत 2026 में महसूस की जा रही है:-
17. बेकरी
18. बुकस्टोर कैफे
19. कॉफी और विनाइल शॉप
20. NoLo (बिना या कम अल्कोहल वाला) लिकर स्टोर या बार
21. पर्सनल शेफ
22. सपर क्लब (Supper club)
5. Creative पेशेवरों के लिए बिजनेस
क्रिएटिव लोगों के लिए पैसा बनाने का मौका हमेशा नहीं रहता लेकिन आपके लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि पिछले कुछ सालों में क्रिएटिव की डिमांड काफी बढ़ रही है। लोग अब रेडीमेड नहीं बल्कि अपने लिए कस्टमाइज्ड और कुछ स्पेशल चाहते हैं। ऐसे लोगों को फीस की परवाह नहीं होती, बस सपना पूरा होना चाहिए। इसलिए नीचे दिए गए बिजनेस शुरू करके आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं:-
23. ब्राइडल स्टाइलिस्ट
24. इवेंट प्लानर
25. ग्राफिक डिजाइनर
26. हेयर स्टाइलिस्ट
27. इन्फ्लुएंसर / डिजिटल क्रिएटर
28. इंटीरियर डिजाइन
29. फोटोग्राफी
30. वीडियो प्रोडक्शन
6. Little or No Money वाले बिजनेस
zero investment business ideas की तलाश सबसे ज्यादा की जाती है। हो सकता है कुछ लोगों के पास सचमुच पैसा नहीं है लेकिन जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडियाज सर्च करने वाले लोगों में ज्यादा संख्या उनकी होती है जिन्होंने पहले कोई बिजनेस नहीं किया है। जिनका अपना कोई फैमिली बैकग्राउंड नहीं है। उनके पास पैसा होता है लेकिन इन्वेस्ट करने में डर लगता है। ऐसे लोगों के लिए नीचे दिए गए बिजनेस, कॉन्फिडेंस बढ़ाते हैं:-
31. बुककीपर
32. बिजनेस कंसल्टेंट
33. ड्रॉपशिपिंग
34. फ्रीलांस राइटिंग
35. ऑनलाइन ट्यूटरिंग
36. प्रिंट ऑन डिमांड
37. सीनियर कंसीयज (Senior concierge)
38. वर्चुअल असिस्टेंट
7. Passive Income आइडिया
दुनिया में सबसे बड़ी आबादी ऐसे ही लोगों की है। हर कोई Passive Income चाहता है। जिसके पास इन्वेस्टमेंट नहीं होता वह भी यह चाहता है कि मुझे काम नहीं करना पड़े, और कमाई होती रहे। हम यहां पर आपको कुछ विकल्प उपलब्ध करवा रहे हैं। यह ऐसे स्मॉल बिजनेस है जिसमें आपको 24 घंटे काम करने की जरूरत नहीं है बल्कि 24 घंटे में 2 घंटे ही आपको सफलता के शिखर तक ले जाएंगे:-
39. Airbnb या शॉर्ट-टर्म रेंटल
40. सेल्फ-स्टोरेज (किराये पर स्टोरेज स्थान देना)
41. वेंडिंग मशीनें
8. होम सर्विसेज (Home Services)
42. क्लीनिंग कंपनी
43. हांडीमैन या ठेकेदार
44. होम ऑटोमेशन
45. पेंटिंग कॉन्ट्रैक्टर
46. प्लंबिंग (Plumbing)
9. Physically Active बिजनेस
यदि आप फिजिकली एक्टिव है। आपके घर से बाहर निकलना और काम करना पसंद है। आपको लोगों से बात करना पसंद है। तो फिर नीचे दिए गए बिजनेस आईडियाज आपके लिए बड़े काम के हैं:-
47. डिलीवरी कंपनी
48. पेट सिटिंग और वॉकिंग
49. मूविंग कंपनी (सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना)
10. समय की कसौटी पर खरे (Time-tested) बिजनेस
50. ऑटो रिपेयर (वाहन मरम्मत)
51. कार वॉश
52. चाइल्डकेयर (डेकेयर)
53. फ्रैंचाइज़ बिजनेस
54. लॉन्ड्रोमैट
55. प्रॉपर्टी मैनेजमेंट
56. रियल एस्टेट
57. ट्रकिंग
यहां मैं आपके लिए चुन-चुनकर 57 बिजनेस आईडियाज निकले हैं जो लोगों के नीचे और 2026 की अपॉर्चुनिटी के आधार पर है। इस नंबर को 50 या 100 भी किया जा सकता था। तो शायद ज्यादा आकर्षक लगता लेकिन मेरी रिसर्च में यदि 57 आए हैं तो मैं 7 कम नहीं कर सकता और ऐसे अनुपयोगी 43 नहीं जोड़ सकता, जिनका 2026 में कोई भविष्य ही ना हो। उम्मीद है आपको आपकी पसंद का बिजनेस मिल गया होगा। यदि नहीं मिला तो चिंता मत कीजिए, मैं आपके लिए फिर कुछ नया ढूंढ कर लाऊंगा। तब तक के लिए शुभकामनाएं, आपका ही, उपदेश अवस्थी।
.webp)
