इंदौर, 09 जनवरी 2026: कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग में हुए गबन के मामले में पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें दो अकाउंटेंट और तीन चपरासी शामिल है।
जांच के बाद दोषियों के कड़ी कार्रवाई की जाएगी
इंदौर के कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग में सामने आए गबन के गंभीर मामले में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शिक्षा विभाग के पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए कर्मचारियों में अकाउंटेंट दिनेश पवार, मेघना चार्ल्स, भृत्य सिद्धार्थ जोशी, राहुल अहिरे एवं अतुल त्रिवेदी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं और शासकीय राशि के दुरुपयोग के तथ्य सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मनोज खोपकर को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का प्रभार
एक अन्य जानकारी के अनुसार, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कार्य सुविधा की दृष्टि से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड इंदौर का दायित्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद इंदौर के प्राचार्य श्री मनोज खोपकर को सौंपा है।
.webp)