Top selling cars in india 2025 : पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

सेंट्रल डेस्क/ बिज़नस न्यूज़ डिपार्मेंट, 10 जनवरी 2026:
"जीएसटी उत्सव" का असर कहीं दिखाई दिया हो या नहीं लेकिन मारुति सुजुकी डिजायर की सेल्स रिपोर्ट पर साफ दिखाई दे रहा है। Maruti Suzuki Dzire एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट की सरताज बन गई है। चलिए हम आपको पिछले साल 2025 में जनवरी से नवंबर तक सबसे ज्यादा बिकने वाली सरकारों की जानकारी देते हैं, इसके बारे में आज काफी चर्चा हो रही है:- 

Overall Top-Selling Cars in India – 2025 (Calendar Year Trends)

  • Maruti Suzuki Dzire – 1,95,416 units
  • Hyundai Creta – 1,87,968 units
  • Tata Nexon – 1,81,186 units
  • Maruti Suzuki WagonR – 1,79,663 units
  • Maruti Suzuki Ertiga – 1,75,404 units
  • Maruti Suzuki Swift – 1,70,494 units
  • Mahindra Scorpio – 1,61,103 units
  • Maruti Suzuki Fronx – 1,59,188 units
  • Maruti Suzuki Brezza – 1,57,606 units
  • Tata Punch – 1,57,522 units 

ऑटोमोबाइल मार्केट की बादशाह कंपनी कौन - Maruti 

2025 के आंकड़े देखिए टॉप 10 में 6 कारें मारुति की हैं। कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2025 (CY25) में कुल 17,86,226 यूनिट्स बेचीं। मारुति ने 2025 में 22.55 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया और 3.95 लाख यूनिट्स का निर्यात भी किया। इसका मतलब हुआ की कंपनी के पास स्टॉक बहुत कम है। इधर कार का प्रोडक्शन होता है और उधर बिक्री हो जाती है। अपन अपनी भाषा में बात करें तो मारुति कंपनी ताजा कार बेचती है। केवल 2025 के दिसंबर महीने में मारुति ने 1,78,646 कारें बेचीं, जो दिसंबर 2024 की तुलना में 37.3% अधिक है। 

December 2025 Top Sales

दिसंबर 2025 का सेल्स चार्ट सालाना सेल्स चार्ट से अलग है। दिसंबर के महीने में ग्राहकों की चॉइस थोड़ी बदली हुई थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि 2026 के जनवरी-फरवरी-मार्च के महीना में भी ऐसा ही रहेगा। यह सेल्स चार्ट बताता है कि अलग-अलग रुचि वाले लोग, अलग-अलग महीने में अपनी कार खरीदते हैं। दिसंबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट इस प्रकार है:-
  1. Maruti Baleno – 22,108 units
  2. Maruti Fronx – 20,706 units
  3. Tata Nexon – 19,375 units
  4. Maruti Dzire – 19,072 units
  5. Maruti Swift – 18,767 units
  6. Maruti Brezza – 17,704 units
  7. Maruti Ertiga – 16,586 units
  8. Tata Punch – 15,980 units
  9. Mahindra Scorpio – 15,885 units
  10. Maruti WagonR – 14,575 units 

Maruti Suzuki Dzire में ऐसा क्या था जो सबको पसंद आया

मारुति सुजुकी डिजायर टॉप सेलिंग कर के टॉप से गायब हो गई थी लेकिन सितंबर 2025 में भारत सरकार ने GST 2.0 reforms कर दिए जिसके कारण इसकी कीमत में ₹87,700 कमी हो गई। GST DISCOUNT मिलते ही लोगों ने इस CAR को लाइन लगाकर खरीद लिया। इसका एक मतलब यह भी हुआ कि लोगों को Maruti Suzuki Dzire तो पसंद है उसकी कीमत पसंद नहीं है। 

2. कार निर्माताओं की स्थिति में बड़ा फेरबदल:

• मारुति सुजुकी: लगभग 39.91% बाजार हिस्सेदारी और 17.86 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले स्थान पर बनी रही।
• महिंद्रा (Mahindra): यह साल की सबसे बड़ी विजेता रही और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई। स्कॉर्पियो और XUV सीरीज की सफलता ने इसे 13.25% बाजार हिस्सेदारी तक पहुँचाया।
• टाटा मोटर्स और हुंडई: टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि हुंडई चौथे स्थान पर रही। हालांकि, हुंडई क्रेटा ने 2 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी मजबूती बनाए रखी।
3. एसयूवी (SUV) का निरंतर दबदबा: भले ही एक सेडान (डिजायर) नंबर 1 रही, लेकिन बाजार में एसयूवी का ही बोलबाला रहा। टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से 6 मॉडल एसयूवी थे। हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन के बीच दूसरे स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और दोनों ने ही 2 लाख यूनिट्स का मील का पत्थर पार किया।
4. इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में तेजी: वर्ष 2025 में ईवी की बिक्री में 77% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। टाटा नेक्सन ईवी और एमजी विंडसर ईवी इस सेगमेंट के मुख्य आधार रहे। विशेष रूप से, महिंद्रा के ईवी पोर्टफोलियो में 369% की अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई।
5. दिसंबर 2025 का विशिष्ट प्रदर्शन: दिसंबर महीने में भारतीय कार बाजार ने 25.8% की वार्षिक वृद्धि के साथ साल का मजबूत समापन किया। हालांकि, दिसंबर के महीने में मासिक रैंकिंग में बदलाव दिखा, जहाँ मारुति बलेनो (Baleno) 22,108 यूनिट्स के साथ सबसे ऊपर रही, उसके बाद फ्रोंक्स और नेक्सन का स्थान रहा। 

यदि दिसंबर के नंबर्स को जनवरी से नवंबर तक के नंबर्स में मिला दिया जाए तो क्या होगा

  • मारुति सुजुकी फ्रोंक्स- आठवें नंबर से आगे बढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गई। 
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो- एक कदम पीछे यानी सातवें से आठवें नंबर पर नीचे खिसक गई। 
  • टाटा नेक्सन- तीसरे नंबर पर है लेकिन Creta के बराबर पहुंच रही है। 

नेक्सन और क्रेटा के बीच कड़ा मुकाबला: 

नवंबर तक हुंडई क्रेटा दूसरे स्थान पर और टाटा नेक्सन तीसरे स्थान पर थी। दिसंबर में नेक्सन की मजबूत बिक्री (19,375 यूनिट्स) के कारण साल के अंत में ये दोनों कारें 2,01,000 यूनिट्स के साथ लगभग बराबरी पर आ गईं, जिससे नेक्सन ने क्रेटा के साथ दूसरे स्थान के लिए अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!