भोपाल, 9 जनवरी 2026: राजधानी भोपाल में रहने वाले और 11 जनवरी को भोपाल आने वाले लोगों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण खबर है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से राजधानी में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। इसके कारण भोपाल की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है। भीड़ से बचाना है तो इस गाइडलाइन को ध्यान से पढ़िए:-
भोपाल पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी 2026 (रविवार) को भोपाल के जंबूरी मैदान में "कृषि कल्याण वर्ष" का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शामिल होंगे और विशाल जनसमूह जुटने की संभावना है। आम जनता की सुविधा और सुचारू यातायात के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:
प्रमुख कार्यक्रम और समय
• समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 16:00 बजे तक।
• कार्यक्रम: कोकता बायपास और आरटीओ ऑफिस के पास ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी और जंबूरी मैदान में मुख्य सभा आयोजित होगी।
• भीड़ का अनुमान: कार्यक्रम में लगभग 30,000 किसान और 800-900 बसें शामिल होने की उम्मीद है।
भोपाल में 11 जनवरी को इन रास्तों पर जाने से बचें
सुबह 08:00 बजे से इन मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा:
• बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर और महात्मा गांधी चौराहा।
• सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा, पटेल नगर बायपास और आनंद नगर।
• रत्नागिरी तिराहा और पिपलानी पेट्रोल पंप मार्ग।
आम जनता के लिए वैकल्पिक मार्ग (डायवर्जन)
• अवधपुरी से शहर की ओर: बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एन्क्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा और हबीबगंज नाका होते हुए 10 नंबर मार्केट की ओर जा सकते हैं।
• पिपलानी/अयोध्या नगर से: जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा और प्रभात चौराहा मार्ग का उपयोग करें।
• भारी वाहन: भोपाल की ओर आने वाले भारी वाहनों को सुबह 07:30 बजे से ही विदिशा, रायसेन, सीहोर और बैरसिया जैसे बॉर्डर वाले इलाकों से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
परीक्षार्थियों के लिए विशेष सूचना
• जो परीक्षार्थी रायसेन रोड या कोकता बायपास की तरफ स्थित परीक्षा केंद्रों पर जाना चाहते हैं, उन्हें पिपलानी चौराहे से पटेल नगर चौराहे की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।
कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
• आम जनता (कार/बाइक): गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर आने वाले वाहन सेंट जेवियर स्कूल के सामने पार्क किए जा सकेंगे।
• मीडिया: इनके वाहन जंबूरी मैदान की पानी की टंकी के पास पार्क होंगे।
• VIP वाहन: इनका प्रवेश महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में होगा।
सहायता के लिए संपर्क
किसी भी प्रकार की असुविधा या यातायात संबंधी जानकारी के लिए आप यातायात हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 पर संपर्क कर सकते हैं।
.webp)