MP-PHED विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता: भोपाल में खेले गए चार रोमांचक मैच, यहां देखें सभी डिटेल्स

भोपाल, 9 जनवरी 2026:
लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग (PHED) की खेल एवं सांस्कृतिक समिति ने एक शानदार departmental cricket tournament आयोजित किया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। इस tournament में चार exciting matches खेले गए, जहां teams ने tight competition में हिस्सा लिया। ये matches न सिर्फ sports spirit को बढ़ावा देते हैं, बल्कि department के कर्मचारियों के बीच bonding भी मजबूत करते हैं। आइए जानते हैं इन matches के highlights:-

जल भवन vs मुख्य अभियंता भोपाल

पहला मैच जल भवन और मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र के बीच हुआ। जल भवन ने पहले batting करते हुए 11 overs में 105 runs बनाए। जवाब में भोपाल परिक्षेत्र की टीम ने 8.5 overs में सिर्फ तीन wickets खोकर 107 runs बनाकर जीत हासिल की। Man of the Match महेंद्र उइके बने, जिन्होंने outstanding performance दी।

अनुरक्षण खंड भोपाल vs बालाघाट खंड

दूसरा मैच अनुरक्षण खंड भोपाल और बालाघाट खंड के बीच खेला गया। बालाघाट खंड ने पहले batting की और 11 overs में 7 wickets पर 65 runs बनाए। अनुरक्षण खंड ने chase करते हुए सिर्फ 4.4 overs में एक wicket के नुकसान पर 67 runs बनाकर आसान जीत दर्ज की। Man of the Match मुरली राजपूत रहे।

इंदौर परिक्षेत्र vs शिवपुरी खंड

तीसरा मैच इंदौर परिक्षेत्र और शिवपुरी खंड के बीच रहा। शिवपुरी खंड ने पहले batting में 11 overs में 9 wickets पर 42 runs बनाए। इंदौर परिक्षेत्र ने बिना कोई wicket खोए सिर्फ 1.5 overs में 44 runs बनाकर dominant victory हासिल की। Man of the Match निर्मल पनवार को चुना गया।

सिंगरौली खंड vs मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र

चौथा मैच सिंगरौली खंड और मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र के बीच हुआ। सिंगरौली खंड ने पहले batting करते हुए 11 overs में 7 wickets पर 56 runs बनाए। मुख्य अभियंता जबलपुर परिक्षेत्र ने 7.2 overs में 5 wickets के नुकसान पर 58 runs बनाकर thrilling win दर्ज की। Man of the Match मयंक रजक बने।

ये tournament Madhya Pradesh के PHED department में sports culture को promote करने का एक बेहतरीन example है, जहां employees daily work से break लेकर energy recharge करते हैं। रिपोर्ट: शोएब सिद्दीकी

मध्य प्रदेश क्रिकेट से जुड़े अन्य अपडेट

इसके अलावा, Madhya Pradesh क्रिकेट टीम हाल ही में Vijay Hazare Trophy में active रही है। उदाहरण के लिए, 6 जनवरी 2026 को Jharkhand के खिलाफ मैच में MP ने 277 runs बनाए, लेकिन Jharkhand ने 2 wickets से जीत हासिल की। इसी tournament में 3 जनवरी को Puducherry ने MP को 4 wickets से हराया, जबकि 2 जनवरी को MP ने एक मैच में 4 wickets से जीत दर्ज की थी। Ranji Trophy के upcoming matches में MP 22 जनवरी को Karnataka और 29 जनवरी को Maharashtra से भिड़ेगी। ये state level cricket activities department tournaments को inspire कर सकती हैं।

इस news को social media पर share करें और latest updates के लिए Bhopal Samachar को X, Facebook या Instagram पर follow करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!