इंदौर, 26 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस के सामने National Educated Youth Union (NEYU) के नेतृत्व में भर्ती सत्याग्रह चल रहा है। 24 जनवरी से शुरू हुए इस सत्याग्रह का आज तीसरा दिन था। निर्धारित घोषणा के अनुसार 27 तारीख को यह आंदोलन खत्म हो जाएगा। अभी तक आयोग की तरफ से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई है।
एमपीपीएससी प्रदर्शनकारियों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और देशभक्ति के गीत गाकर आज के दिन की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस दौरान एमपीपीएससी ऑफिस के अंदर की तरफ से "फँस गई जल मछली" या "चिल्लम तंबाकू" जैसे गानों की आवाज सुनाई दी। समाचार के लिखे जाने तक कंफर्म नहीं है कि यह आवाज एमपीपीएससी ऑफिस के अंदर से आ रही थी।
यह प्रदर्शन 24 जनवरी से शुरू हुआ है और कड़की की ठंड के बावजूद प्रदर्शनकारी रात के समय भी एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर बैठे रहते हैं।
#MPPSC_भर्ती_सत्याग्रह_2, #AllEyesOnMppsc, #MPPSC_PROTEST जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
आज भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा लेकिन कोई टकराव की स्थिति नहीं बनी।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगे
- राज्य सेवा परीक्षा 2026 में न्यूनतम 700 पद।
- राज्य वन सेवा 2026 में न्यूनतम 100 पद (खासकर UR/OBC/EWS के लिए)।
- अभियांत्रिकी सेवा 2025 में 400 पद।
- ADPO 2026 में 300 पद, अंतिम वर्ष छात्रों को मौका।
- सहायक प्राध्यापक में NET/SET अंतिम वर्ष वालों को शामिल।
- उत्तर-पुस्तिकाएँ 87%+ दिखाना, 100% पारदर्शिता।
- अतिथि/संविदा प्रथा खत्म, बोनस अंक बहाल।
- इंटरव्यू 100 अंकों का, सुधार।
- UPSC पैटर्न पर समयबद्ध प्रक्रिया।
- परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प।
आज #MPPSC_भर्ती_सत्याग्रह_2 के दौरान #RepublicDay के अवसर पर हजारों छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली।
— NEYU || National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) January 26, 2026
यही संविधान हमें अपनी बात रखने, सवाल उठाने और न्याय की मांग करने का अधिकार देता है।
संविधान ही हमारी ताक़त है, संविधान ही हमारा मार्गदर्शक। 🇮🇳#AllEyesOnMppsc pic.twitter.com/P1ftt7fbJB
.webp)