भोपाल समाचार, 26 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज "नायक" अवतार में दिखाई दिए। उज्जैन में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद अचानक आज अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत मढ़ी महिदपुर में निरीक्षण करने पहुंच गए। विकास कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर विशेष ग्राम सभा में सरपंच, पंचों एवं ग्रामीणों से संवाद किया, और जनता की समस्याओं से जुड़े हुए सीधे सवाल पूछे।
कोई पैसा मांगे तो हमें बताना, मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा में कहा
आज 26 जनवरी को सभी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम पंचायत की विशेष सभा में भाग लिया और ग्रामीणों से सीधे सवाल पूछे:-
- बताओ कोई पटवारी पैसे वैसे तो नहीं मांग रहा है। बताना कोई भी बात, कोई अधिकारी तो नहीं मांग रहा है। हम बैठे हैं कोई बात होगी तो बताना।
- और कंट्रोल की दुकान खुलती है? बराबर पक्का बेईमानी तो नहीं करते?
- और लाडली बहना कितनी है?
- उनको आ रहे हैं पैसे हर महीने?
- और किसान सम्मान निधि सबको आ रही है?
- और क्या-क्या कार्यक्रम करते हो पूरे साल क्या करते हो?
- तो गौशाला पंचायत से चल रही है? सरकार की तरफ से पैसा आ रहा है बराबर?
- कोई दिक्कत तो नहीं?
- और कोई कठिनाई तो नहीं है आप लोगों को?
— Adhiraj Awasthi (@AdhirajOnline) January 26, 2026
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, मैं आज इसीलिए आया हूं, एकदम से 26 जनवरी को, हमने कहा चलो एक छोटी पंचायत में उतरें और लोगों से मिलकर आएं। देखें कि क्या कोई परेशानी तो नहीं है। हमारी सरकार में सबसे मिलने जुलने का बात करने का मौका होना चाहिए ना? ठीक है, अगली बार फिर आएंगे।
.webp)