MPPSC द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा और चिकित्सा अधिकारी 2024 के लिए तीन अपडेट

Updesh Awasthee
इंदौर, 30 जनवरी 2026
: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC), इन्दौर द्वारा आज तीन अपडेट जारी किए गए हैं। इसमें से दो असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2024 और एक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2024 से संबंधित है। इस समाचारों में एमपीपीएससी से जारी हुए तीनों अपडेट का विवरण है:- 

1. Assistant Professor Geology Exam-2024, 9 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त

9 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त आयोग ने सहायक प्राध्यापक (भूगर्भशास्त्र/Geology) के पद हेतु एक बड़ी कार्रवाई की है। इस परीक्षा का परिणाम 4 सितंबर 2025 को घोषित किया गया था, लेकिन हालिया जाँच के बाद आयोग ने कुल 9 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी है।

उम्मीदवारी निरस्त किए जाने का कारण और अपील का अवसर

इन उम्मीदवारों के पास एम.टेक (एप्लाइड जियोलॉजी) की उपाधि थी, जिसे विज्ञापित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता (स्नातकोत्तर स्तर पर संबंधित विषय) के अनुरूप न होने के कारण अमान्य कर दिया गया है। निरस्त किए गए उम्मीदवारों में 8 अभ्यर्थी मुख्य भाग-अ से और 1 अभ्यर्थी प्राविधिक भाग-ब से है। यदि किसी उम्मीदवार को इस निर्णय पर आपत्ति है, तो वे विज्ञप्ति जारी होने के 7 दिनों के भीतर अपना आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। 

2. Assistant Professor Statistics Examination - 2024

साक्षात्कार की तारीखें घोषित सांख्यिकी (Statistics) विषय के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने कुल 08 रिक्त पदों (UR-02, SC-02, OBC-03, EWS-01) के लिए साक्षात्कार के आयोजन की सूचना साझा की है।
• साक्षात्कार की तिथि 16 फरवरी 2026, mppsc के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
• प्रवेश पत्र 10 फरवरी 2026 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.mppsc.mp.gov.in) से अपने साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन सुबह 9:30 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। 

3. Medical Officer 2024:  6 उम्मीदवारों को राहत 

चिकित्सा अधिकारी भर्ती के संदर्भ में, आयोग ने उन उम्मीदवारों के अभ्यावेदनों का निराकरण किया है जिनकी उम्मीदवारी दस्तावेज़ जमा न करने के कारण शुरू में निरस्त कर दी गई थी। आयोग ने प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद 6 आवेदकों के अभ्यावेदन मान्य कर लिए हैं। ये उम्मीदवार (यश मुजालदे, पल्लवी मोरी, विजय मालवीय, भावना बोर्दिया, सौरव शर्मा और रामगोपाल डोडियार) अब साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, अन्य 8 आवेदकों के अभ्यावेदनों को आयोग ने अमान्य कर दिया है और उनकी फाइलें बंद (नस्तीबद्ध) कर दी गई हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!