भोपाल, 11 जनवरी 2026: लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। एम वी एम क्रिकेट ग्राउंड, भोपाल पर आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें टीमों ने जबरदस्त खेल भावना और टीमवर्क का शानदार नमूना पेश किया।
रतलाम खंड vs मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिकी परिक्षेत्र भोपाल
पहला मैच रतलाम खंड और मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिकी परिक्षेत्र भोपाल के बीच हुआ। रतलाम खंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 8 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिकी परिक्षेत्र भोपाल की टीम 8.4 ओवर में महज 49 रन ही बना सकी और मैच रतलाम खंड ने आसानी से जीत लिया। इस मैच में जिग्नेश बामनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
खरगोन मंडल vs मेकेनिकल खंड ग्वालियर
दूसरा मुकाबला खरगोन मंडल और मेकेनिकल खंड ग्वालियर के बीच खेला गया। खरगोन मंडल ने पहले बैटिंग करते हुए 11 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन बनाए। ग्वालियर की टीम इसके जवाब में 9.5 ओवर में सिर्फ 46 रन ही बना सकी। कुंदन पाटीदार की बेहतरीन गेंदबाजी और ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मेकेनिकल खंड जबलपुर vs रीवा खंड
तीसरा मैच मेकेनिकल खंड जबलपुर और रीवा खंड के बीच हुआ। जबलपुर की टीम ने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 4 विकेट पर मजबूत 121 रन बनाए। रीवा खंड 11 ओवर में 8 विकेट पर 79 रन ही बना सका। भ्रगू साखरे ने अपनी शानदार पारी और गेंदबाजी से मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।
ये मैच न सिर्फ खेल का स्तर दिखाते हैं, बल्कि विभाग के कर्मचारियों के बीच एकता और उत्साह को भी बढ़ावा देते हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं कर्मचारियों को ऑफिस की रूटीन से ब्रेक देकर फ्रेश एनर्जी प्रदान करती हैं।
अगर आप भोपाल और आसपास के ताजा समाचार, खेल, संस्कृति और लोकल अपडेट्स सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो Bhopal Samachar को सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि विभाग के और कर्मचारी भी इस उत्साह से जुड़ सकें।
रिपोर्ट: शोएब सिद्दीकी, सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति।
.webp)