MPBSE बोर्ड परीक्षा 2025-26 के लिए मुख्य दिशा-निर्देश, परीक्षा केंद्र पर डिजिटल ट्रैकिंग, नकल रोकने के इंतजाम

0
भोपाल समाचार, 23 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा के संदर्भ में मुख्य दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें विस्तार से बताया है की परीक्षा केंद्र की डिजिटल ट्रैकिंग किस प्रकार से होगी और केंद्र अध्यक्ष को नकल रोकने के लिए क्या इंतजाम करना है। 

1. प्रश्न पत्रों की हाई-टेक निगरानी 

मोबाइल ऐप से ट्रैकिंग मण्डल इस वर्ष प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहा है। पुलिस थानों से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्रों के परिवहन की रीयल-टाइम निगरानी एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नियुक्त 'कलेक्टर प्रतिनिधि' को थाने पहुँचने से लेकर केंद्र तक पहुँचने तक अपनी सेल्फी और वीडियो ऐप पर अपलोड करने होंगे। प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोलने से पहले उसकी सभी छह दिशाओं से वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य है, जिसे मण्डल के कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा।

2. प्रवेश पत्र और पहचान के लिए QR कोड 

फर्जी छात्रों (Pseudo candidates) को पकड़ने के लिए मण्डल ने इस बार प्रवेश पत्रों पर QR कोड मुद्रित किए हैं। 'MPBSE Admit Card Reader' ऐप के माध्यम से संदिग्ध छात्रों की पहचान तुरंत की जा सकेगी। यदि किसी छात्र के चेहरे का मिलान रिकॉर्ड से नहीं होता है, तो उसका फोटो और अंगूठे का निशान लेकर ही उसे प्रवेश दिया जाएगा और बाद में कड़ी जाँच की जाएगी।

3. सख्त समय सारणी और मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध 

परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए समय का सख्त पालन किया जाएगा:
• प्रातः 08:00 बजे: परीक्षार्थियों की केंद्र पर उपस्थिति।
• प्रातः 08:30 बजे: प्रश्न-पत्र के सील्ड बॉक्स खोलना।
• प्रातः 08:45 बजे: पर्यवेक्षकों को प्रश्न-पत्रों के सील्ड पैकेट का वितरण।
• प्रातः 08:50 बजे: परीक्षा कक्ष में छात्रों के सामने पैकेट खोलना।
• प्रातः 09:00 बजे: परीक्षा का प्रारंभ।
परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। यहाँ तक कि केंद्राध्यक्ष और स्टाफ के मोबाइल भी परीक्षा शुरू होने से पहले एक अलमारी में सील कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए केंद्र पर 'ईमानदारी की पेटी' रखी जाएगी, जहाँ वे अपनी कोई भी अनुचित सामग्री स्वेच्छा से जमा कर सकेंगे।

4. परीक्षा प्रणाली में बदलाव

OMR और बार कोड सत्र 2025-26 में सभी विषयों के लिए बार कोड प्रणाली और OMR कवर पेज वाली 32 पृष्ठीय उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा। इस वर्ष से पूरक उत्तरपुस्तिका (Supplement copy) का उपयोग पूरी तरह बंद कर दिया गया है; छात्रों को मुख्य कॉपी में ही सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रश्न-पत्रों के चार सेट (A, B, C, D) होंगे, जिन्हें विशेष बैठक व्यवस्था (20-40-60 के मान से) के अनुसार वितरित किया जाएगा ताकि नकल की संभावना न रहे। 

5. प्रशासनिक सुरक्षा और धारा 144 

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधियों और उड़नदस्तों (Flying Squads) की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा और लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी रोक रहेगी। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल और 'प्रेक्षक' (Observer) तैनात किए जाएंगे। 

6. दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएँ 

मण्डल ने दिव्यांग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए लेखक (Scribe) और अतिरिक्त समय (20 मिनट प्रति घंटा) की व्यवस्था की है। दृष्टिहीन छात्रों के लिए लेखक का मानदेय ₹150 प्रति प्रश्न-पत्र निर्धारित किया गया है।

निष्कर्ष: मण्डल सचिव श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के अनुसार, इन नियमों का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली की प्रतिष्ठा को स्थापित करना है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह रिपोर्ट मण्डल द्वारा जारी 'निर्देश पुस्तिका सत्र 2025-26' पर आधारित है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!