CTET Centre City ऑनलाइन चेक करने का तरीका, Admit Card बाद में आएगा

0
नई दिल्ली, 23 जनवरी 2026
: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट की एडवांस जानकारी जारी हो गई है। CBSE ने आज 23 जनवरी 2026 को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर यह सुविधा एक्टिवेट कर दी है। ध्यान दें, यह Admit Card नहीं है, बल्कि सिर्फ allotted centre city की जानकारी है, ताकि कैंडिडेट्स पहले से ट्रैवल, रहने-खाने की प्लानिंग कर सकें।

एग्जाम सिटी अलॉटमेंट कैंडिडेट्स की प्राथमिकता के आधार पर किया गया है

CTET February 2026 की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट्स में होगी। पेपर 1 (दोपहर 2:30 से 5:00 बजे) और पेपर 2 (सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे)। देशभर में कुल 136 शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं, लेकिन एग्जाम सिटी अलॉटमेंट कैंडिडेट्स की एप्लीकेशन में दी गई प्राथमिकताओं और उपलब्धता के आधार पर किया गया है। अगर आपकी पहली चॉइस नहीं मिली, तो दूसरी, तीसरी या कभी-कभी अलग शहर भी अलॉट हो सकता है।

कैसे चेक करें अपना एग्जाम सिटी?

- ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- "View Date & City for CTET Feb-2026" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना Application Number, Password या DOB डालकर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपकी allotted city और exam date दिख जाएगी। इसे डाउनलोड या प्रिंट करके रख लें।

यह सुविधा कैंडिडेट्स के लिए बहुत helpful है, खासकर उन लोगों के लिए जो दूसरे शहरों से आ रहे हैं। Admit Card बाद में जारी होगा, जिसमें exact centre address, reporting time आदि डिटेल्स होंगी।

X (पूर्व Twitter) पर इसके बारे में कुछ प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है, जैसे एक यूजर ने पूछा कि ऑफिशियल नोटिस में 8 फरवरी है लेकिन सिटी स्लिप में 7 फरवरी क्यों लिखा है। 

अगर यह न्यूज आपको उपयोगी लगी तो इसे अपने दोस्तों, टीचर एस्पिरेंट्स ग्रुप्स में शेयर जरूर करें। ज्यादा से ज्यादा लोग समय पर अपनी सिटी चेक कर सकें। और हां, Bhopal Samachar को सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें - लेटेस्ट भोपाल और मध्य प्रदेश न्यूज, जॉब अपडेट्स, एजुकेशन न्यूज के लिए @BhopalSamachar को फॉलो करें। आपकी सपोर्ट से हम और बेहतर कंटेंट ला सकेंगे!
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!