भोपाल समाचार, 24 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू हो गया है। चुनाव संबंधी काम के कारण पढ़ाई पीछे छूट गई थी।। अब तेजी से कोर्स पूरा करवाया जा रहा है। इस सब के बीच में रीवा कमिश्नर ने मैहर जिले में एक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। छतरपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।
संतोष कुमार सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सस्पेंड
रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद ने मैहर कलेक्टर के प्रस्ताव पर रामनगर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। रीवा कमिश्नर द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश में बताया गया है कि, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शासकीय हाई स्कूल सुलखमा, संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि. बड़ाइटमा रामनगर में लघु निर्माण कार्य, पार्किंग शेड एवं साईकल स्टैण्ड के निर्माण हेतु रू. 24,65,400 (चौबीस लाख पैंसठ हजार चार सौ रूपये मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस मामले में काम पूरा होने से पहले ही वाणी इंफ्रास्ट्रक्चर विदिशा रोड भोपाल को रू. 2381222 (तेइस लाख इक्यासी हजार रू. मात्र) का पेमेंट कर दिया गया। कलेक्टर की जांच में पाया गया कि काम पूरा नहीं हुआ था लेकिन उसे कंप्लीट दिखाने के लिए दस्तावेजों की कोर्ट रचना की गई।
इस आप के आधार पर श्री संतोष कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंट अल इंक्वारी शुरू होगी और दोषी पाए जाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी और बर्खास्त कर दिया जाएगा।
कक्षा में बच्चों के सामने तंबाकू खाने वाला शिक्षक सस्पेंड
छतरपुर जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पठापुर अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नारायणपुरा का औचक निरीक्षण किया, जिसमें लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला प्रभारी शिक्षक मोहनलाल मिश्रा को तंबाकू खाते हुए पाया गया और उनकी टेबल पर तंबाकू व चूने की डिब्बी मिली। साथ ही बच्चों का हिंदी में शैक्षणिक स्तर भी कमजोर पाया गया। इस पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मोहनलाल मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। वहीं दो शिक्षिकाएं वंदना गुप्ता और संजू चौरसिया अनुपस्थित पाई गईं, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने शाला में शिक्षण व्यवस्था सुधारने, दीवारों पर महापुरुषों की तस्वीरें और नक्शे लगाने के निर्देश दिए।
.webp)