नई दिल्ली, 17 जनवरी 2026: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 17 जनवरी 2026 को जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, JEE (Main)-2026 सत्र-1 के एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:
1. परीक्षा और एडमिट कार्ड की समय सारिणी:
NTA देश भर के विभिन्न शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। एडमिट कार्ड जारी करने का कार्यक्रम इस प्रकार है:
• 21, 22, 23 और 24 जनवरी 2026: इन तारीखों पर पेपर 1 (B.E./B. Tech) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 17 जनवरी 2026 से उपलब्ध करा दिए गए हैं।
• 28 और 29 जनवरी 2026: इन तारीखों पर पेपर 1, पेपर 2A (B. Arch), और पेपर 2B (B. Planning) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उचित समय पर (in due course) जारी किए जाएंगे।
2. परीक्षा की शिफ्ट और समय:
• पहली शिफ्ट: सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
• दूसरी शिफ्ट: दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे (या 06:30 बजे पेपर के अनुसार) तक।
3. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और निर्देश:
• उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
• एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित करें कि उस पर QR कोड और बारकोड (Barcode) स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो।
• परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने साथ वही फोटो आईडी (Identity Proof) ले जाना अनिवार्य है जिसे उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड किया था।
• उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड और प्रश्न पत्र में दिए गए विषय-विशिष्ट निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।
4. सहायता और संपर्क जानकारी: यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वे निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:
• हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000
• ई-मेल: jeemain@nta.ac.in
कृपया इस समाचारों को सभी उम्मीदवार और उनके पैरेंट्स के साथ शेयर करें। इसी प्रकार के उपयोगी और महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया भोपाल समाचार को गूगल न्यूज़ और सोशल मीडिया पर फॉलो करें। व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें और सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। सबकी लिंक नीचे दी गई है।
.webp)