INDORE में कैलाश विजयवर्गीय के पोस्टर जलाए, इस्तीफा मांगा, अधिकारियों पर FIR की मांग

इंदौर, 10 जनवरी 2026:
इंदौर में हाल ही में हुई भीषण जल त्रासदी, जिसमें 20 नागरिकों की दर्दनाक मृत्यु और सैकड़ों लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की घटना सामने आई को लेकर समाजवादी पार्टी जिला इकाई इंदौर ने बुधवार को जोरदार न्याय रैली का आयोजन किया। यह रैली बड़ा गणपति मंदिर चौराहे से प्रारंभ हुई, जिसका नेतृत्व सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने किया। रैली में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए।

जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

न्याय रैली के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने शासन-प्रशासन से मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि, प्रत्येक प्रभावित परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, गंभीर रूप से बीमार नागरिकों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा तथा समुचित और निशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। इसके साथ ही इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने और प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग भी की गई।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कैलाश विजयवर्गीय के बंगले तक नहीं जाने दिया

रैली जब बड़ा गणपति मंदिर से लक्ष्मीबाई चौराहा, किला मैदान होते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले की ओर बढ़ी, तो पुलिस ने बंगले से लगभग 50 मीटर पहले बैरिकेड लगाकर रैली को रोक दिया। इसके विरोध में सपा कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। बैरिकेड पार करने के प्रयास में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

इसके पश्चात सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, इंदौर शहर अध्यक्ष राजेंद्र यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बटेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री,राष्ट्रीय सचिव राजाराम विजोल, प्रदेश महासचिव दिनेश पांडे, प्रदेश महासचिव दिनेश यादव,आंबेडकर बहिनी की प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल पहलवान सहित पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने दूषित जल पीने से प्रभावित नागरिकों के परिजनों से मिलने के लिए भागीरथपुरा बस्ती का दौरा किया।

वहां पहुंचकर सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस जल त्रासदी को लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!