GWALIOR के केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू

Updesh Awasthee
ग्वालियर, 30 जनवरी 2026
: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्कूल में विभिन्न विषयों के पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, खेल प्रशिक्षक, नृत्य-संगीत इंस्ट्रक्टर, योग प्रशिक्षक, डॉक्टर, नर्स (केवल महिला उम्मीदवार) और स्पेशल एजुकेटर जैसे पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए गए हैं। विवरण इस प्रकार है:- 

केंद्रीय विद्यालय ग्वालियर में वॉक इन इंटरव्यू की तारीख और पदों का विवरण

  • 10 फरवरी 2026: पीजीटी (प्रोफेशनल शिक्षक), पीजीटी कंप्यूटर साइंस/आईटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर।
  • 11 फरवरी 2026: पीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य), टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत)।
  • 12 फरवरी 2026: खेल प्रशिक्षक (फुटबॉल, खो-खो, हैंडबॉल, कबड्डी, क्रिकेट), नृत्य-संगीत अनुदेशक, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग प्रशिक्षक, डॉक्टर, नर्स (केवल महिला उम्मीदवारों के लिए), स्पेशल एजुकेटर।

कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल नोट 

  • इंटरव्यू की प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगी और 11:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। 
  • सभी कैंडिडेट्स अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और क्वालिफिकेशन डिग्री की स्व-प्रमाणित कॉपी के साथ उपस्थित होंगे। 
  • इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। 
  • इंटरव्यू पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, मुरार छावनी, ग्वालियर में आयोजित किए गए हैं। 
  • यह नियुक्ति शिक्षा सत्र 2026-27 के लिए होगी। 
  • स्कूल आर्मी एरिया में स्थित है इसलिए सभी कैंडिडेट फोटो आईडी (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि), तथा दोपहिया वाहन के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
  • चयन प्रक्रिया देर शाम तक चल सकती है, इसलिए खाना खाकर जाएं या फिर अपना टिफिन साथ में ले जाएं। 
  • प्राचार्य रोहित सक्सेना ने बताया है कि आवेदन पत्र स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https://no3gwalior.kvs.ac.in/ पर उपलब्ध है। सभी कैंडिडेट वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!