GOLD और SILVER का इस महीने क्या होगा, जिओ पॉलिटिक्स का कितना असर पड़ेगा, जानिए

मुंबई, 8 जनवरी 2026
: जनवरी के फर्स्ट हाफ में पूरा मार्केट हिल गया है। घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी समेत कई मेटल्स (जैसे तांबा, निकल, एल्युमिनियम) की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। US की रणनीति का असर सीधा बाजार पर दिखाई दे रहा है। 

शनिवार तक गिरावट जारी रहेगी: अनुज गुप्ता

एक्सपर्ट बोलते हैं कि, मार्केट की यह हालत US के स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व से 30-40 अरब डॉलर के तेल एक्सपोर्ट के ऐलान से हुई। डॉलर मजबूत होने से मेटल्स पर दबाव बढ़ा और कीमतें टूट गईं। चांदी में तो 14,000+ रुपए प्रति किलो की गिरावट आई। एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक, ये गिरावट 1-2 दिन और जारी रह सकती है, लेकिन अगले हफ्ते से स्थिरता या हल्की रिकवरी की उम्मीद है। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह है, जल्दबाजी न करें। 

वर्तमान हाल (8 जनवरी 2026 तक): 

- सोना (24 कैरेट): करीब 13,800 रुपए प्रति ग्राम (या 1,38,000 रुपए प्रति 10 ग्राम)। आज इसमें थोड़ी गिरावट (-27 रुपए प्रति ग्राम) देखी गई।
- चांदी: करीब 252 रुपए प्रति ग्राम (या 2,52,000 रुपए प्रति किलो)। आज इसमें भी गिरावट (-5,000 रुपए प्रति किलो) आई, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसमें उतार-चढ़ाव रहा।

इस महीने (जनवरी 2026) सोने-चांदी की संभावना क्या है? 

एक्सपर्ट्स और फोरकास्ट के आधार पर, कुल मिलाकर पॉजिटिव आउटलुक है, लेकिन शॉर्ट टर्म में वोलेटाइल रह सकता है। 

GOLD $4,275 तक सपोर्ट लेवल

सोना: ग्लोबल स्तर पर औसत वर्तमान $4,431 से ऊपर$4,538 प्रति औंस रहने की उम्मीद है। बैंक ऑफ अमेरिका जैसे संस्थान $5,000 तक पहुंचने की बात कह रहे हैं, वजह सेंट्रल बैंक खरीदारी, US फिस्कल डेफिसिट और कमजोर डॉलर। भारत में भी रिकवरी की संभावना, लेकिन गिरावट का ट्रेंड अगर जारी रहा तो $4,275 तक सपोर्ट लेवल टेस्ट हो सकता है। लॉन्ग टर्म में हेज के रूप में मजबूत रहेगा।

चांदी: ज्यादा उछाल की संभावना है। वर्तमान $76 से ऊपर $100+ प्रति औंस तक जा सकती है। कुछ एक्सपर्ट $135-309 के पीक की बात कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल डिमांड (सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स) और सप्लाई डेफिसिट से बूस्ट मिलेगा। लेकिन HSBC जैसे बैंक कह रहे हैं कि 2026 में औसत $68.25 रहेगी, और यदि सप्लाई में सुधार हो गया तो सेकंड हाफ में गिरावट आ सकती है। शॉर्ट टर्म में $75-82.50 का रेंज प्ले हो सकता है।

कुल मिलाकर, जनवरी में रिकवरी की उम्मीद है, लेकिन US इकोनॉमिक डेटा और डॉलर पर नजर रखो। अगर निवेश कर रहे हो तो एक्सपर्ट से सलाह लो, क्योंकि मार्केट वोलेटाइल है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!