नासिक, 27 जनवरी 2026: महाराष्ट्र के नासिक में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा और बंदोबस्त में ड्यूटी पर तैनात एक वर्दीधारी महिला कर्मचारियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इसके कारण कार्यक्रम बीच में ही रुक गया। महिला कर्मचारी शेड्यूल कास्ट से है और उसका कहना है कि, मुख्य अतिथि मंत्री ने मंच से अपने भाषण में श्री भीमराव अंबेडकर का नाम नहीं लिया। बाबा साहब का अपमान वह सहन नहीं करेगी।
मंत्री का भाषण शुरू ही हुआ था कि हंगामा कर डाला
नासिक के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीश महाजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। महिला कर्मचारी माधुरी जाधव की ड्यूटी सुरक्षा और बंदोबस्त में लगाई गई थी। उसका काम था व्यवस्था को संभालना और यदि कोई अनुशासनहीनता करता है तो उसको रोकना। मंत्री श्री महाजन का भाषण शुरू ही हुआ था, समाप्त नहीं हुआ था, इसी बीच में अचानक माधुरी जाधव, मंच संचालक के माइक के पास पहुंच गई और हंगामा करने लगी। वहां मौजूद साथी महिला कर्मचारियों ने उसकी हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए जाने के बाद भी माधुरी जाधव यह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी कि उसने कोई अनुशासनहीनता कर दी है। उसका कहना था कि आप चाहे तो मुझे सस्पेंड कर दें, लेकिन बाबा साहब का अपमान सहन नहीं करेंगे। हालांकि समझ में और भी शेड्यूल कास्ट के नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने महिला कर्मचारी का समर्थन नहीं किया। मंत्री ने व्यवधान के लिए मंच से माफी मांगी और फिर कार्यक्रम सुचारु हुआ।
.webp)