भोपाल समाचार, 27 जनवरी 2026: भोपाल के लाखों लोगों को जिसका साल भर इंतजार रहता है, उस लोकरंग की 26 जनवरी से धमाकेदार शुरुआत हो गई है। एक तरफ सांस्कृतिक मंच और दूसरी तरफ चटपटे व्यंजन जाती हुई ठंड में 26 जनवरी की रात का नजारा अद्भुत और आनंददायक था। छुट्टी का दिन होने के कारण भारी भीड़ देखी गई। यह दिव्या और भव्य सांस्कृतिक समारोह सबके लिए ओपन है।
भोपाल में गणतंत्र का उत्सव लोकरंग रवींद्र भवन में
भोपाल में गणतंत्र का उत्सव: लोकरंग (Lokrang) एक प्रमुख सांस्कृतिक उत्सव है, जो मुख्य रूप से जनजातीय और लोक कलाओं, नृत्य, संगीत, शिल्पकला और परंपराओं को समर्पित है। यह सांस्कृतिक मेला हर साल 26 जनवरी से शुरू होता है और 30 जनवरी तक चलता है। हर रोज मंच से अद्भुत सांस्कृतिक प्रदर्शन होते हैं। पूरा मध्य प्रदेश एक मंच पर दिखाई देता है। पिछले साल 300 से अधिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया गया था। इसके साथ ही स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल्स लोकरंग को स्वादिष्ट बना देते हैं। रवींद्र भवन परिसर, भोपाल में आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक समारोह में सिर्फ भोपाल नहीं बल्कि दिल्ली-मुंबई और मध्य प्रदेश के कई जिलों से लोग शामिल होने के लिए आते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकरंग का शुभारंभ किया
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि, आज माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में रवीन्द्र भवन, भोपाल में ‘गणतंत्र का उत्सव: लोकरंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ कर मध्यप्रदेश की समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित मनमोहक नृत्य-नाट्य प्रस्तुतियाँ देखीं। इस अवसर पर लाल परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागी सैन्य दलों, नृत्य दलों, लोक कलाकारों तथा विकास की गाथाओं को चरितार्थ और जीवंत करने वाली विभागों की झांकियों व प्रदर्शनियों के विजेताओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में 'राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान' से वर्ष 2024 के लिए सेवा भारती आनंदधाम, भोपाल तथा वर्ष 2025 के लिए पुनर्स्थान समरसता गुरुकुलम, पुणे को सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।




