भोपाल, 2 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 14 जनवरी बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर लोकल छुट्टी घोषित हो सकती है। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सरकार के पास इसका प्रस्ताव भेज दिया है। इसके मंजूर हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद भोपाल में रहने वाले 30000 सरकारी कर्मचारियों और सभी स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 14 जनवरी की छुट्टी मिल जाएगी।
भोपाल में इस बार गणेश चतुर्थी की छुट्टी नहीं होगी
मध्य प्रदेश में जिला स्तर पर सालभर में कुल 4 लोकल हॉलिडे मिलते हैं। इनको जनता की मांग पर घोषित किया जाता है। कलेक्टर इस मामले में समन्वय का काम करते हैं। साल 2025 में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, रंगपंचमी पर 19 मार्च, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर (केवल भोपाल शहर के लिए) 3 दिसंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे।
इस बार रंगपंचमी-गणेश चतुर्थी की जगह अनंत चर्तुदशी और महानवमीं पर अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव है। यानी साल 2026 में 14 सितंबर 2026 सोमवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी नहीं मिलेगी। रंग पंचमी 8 मार्च 2026 दिन रविवार की है। संडे होने के कारण लोकल छुट्टी की जरूरत नहीं है।
कर्मचारियों को लगातार 3 दिन की छुटि्टयां मिलेंगी
अनंत चर्तुदशी शुक्रवार को आएगी। वहीं, महानवमीं सोमवार को है। ऐसे में स्थानीय अवकाश होने से कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।
.webp)