भोपाल, 5 जनवरी 2026: यात्रियों की कमी को पूरा करने के लिए भोपाल मंडल होकर संचालित गाड़ी संख्या 17606/17605 भगत की कोठी–काचीगुडा एक्सप्रेस ट्रेन का 02 मिनट ठहराव बड़नगर रेलवे स्टेशन पर प्रदान किया गया है। इस प्रकार भोपाल के यात्रियों को बड़नगर जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया।
भगत की कोठी - काचीगुडा एक्सप्रेस का बड़नगर स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी - काचीगुडा एक्सप्रेस का बड़नगर रेलवे स्टेशन आगमन/प्रस्थान सुबह 11:38/11:40 बजे होगा। इसी प्रकार काचीगुडा से चलने वाली गाड़ी संख्या 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी एक्सप्रेस का बड़नगर रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 06:05/06:07 बजे होगा। बड़नगर स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है।
कृपया इस ट्रेन में बोगी संख्या, जनरल से लेकर AC तक की स्थिति और गाड़ी के भोपाल आने एवं बड़नगर पहुंचने के समय की जानकारी भारतीय रेलवे के पूछताछ से प्राप्त करें क्योंकि भोपाल मंडल के रेलवे का जनसंपर्क अधिकारी रेल मंत्री और अधिकारियों के प्रचार में इतना व्यस्त है कि वह जनता के लिए उपयोगी समाचार अधूरे भेज रहा है।
.webp)