BHOPAL NEWS: पुलिस ने जीतू यादव गैंग का जुलूस निकाला, कोलार इलाके का मामला

भोपाल, 5 जनवरी 2026
: शहर के कोलार क्षेत्र में स्थित बांसखेड़ी इलाके में शुक्रवार रात एक violent clash हुआ, जहां दो गुटों के बीच इलाके पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, क्योंकि डंडे, तलवारें और वाहनों की तोड़फोड़ जैसी वारदातों ने इलाके को battlefield बना दिया। पुलिस ने रविवार दोपहर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला, जो crime control का एक strong message देता है। साथ ही, history-sheeter बदमाश जीतू यादव की फॉरच्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

जीतू यादव गैंग हफ्ता वसूली करती है

घटना की शुरुआत तब हुई जब जीतू यादव गैंग के सदस्यों ने दूसरे पक्ष से रोजाना 1000 रुपए की extortion की demand की। जब विरोध हुआ तो मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इस clash में कई लोग injured हुए, और पुलिस ने दोनों गुटों के पांच-पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य serious sections में FIR दर्ज की है। 

गैंग लीडर जीतू यादव अभी भी फरार है

गिरफ्तार आरोपियों में अमन यादव, शुभम बांडा और राजेश राही शामिल हैं, जिन्हें ओम नगर इलाके में जुलूस निकालकर public के सामने पेश किया गया। जुलूस के दौरान heavy police force तैनात रहा और security arrangements को tight रखा गया, ताकि कोई untoward incident न हो। हालांकि, मुख्य आरोपी जीतू यादव अभी फरार है, लेकिन पुलिस इस बात पर प्राउड फील कर रही है कि, उसकी luxurious फॉरच्यूनर गाड़ी को seize कर लिया है। यह गाड़ी घटना में इस्तेमाल की गई थी, और अब investigation में important evidence बनेगी। 

पुलिस sources के अनुसार, यह clash अवैध liquor trade और territory control की पुरानी rivalry से जुड़ा है, जो भोपाल जैसे शहर में crime rate को increase कर रहा है। स्थानीय residents ने ऐसी हिंसक वारदातों से safety concerns जताए हैं, और उम्मीद है कि police की यह कार्रवाई future में deterrence का काम करेगी।

भोपाल समाचार को follow करना न भूलें 🙏

अगर आप भोपाल क्राइम न्यूज, कोलार गैंगवार या similar updates से connected रहना चाहते हैं, तो इस news को social media पर share कीजिए और भोपाल समाचार को follow करना न भूलें। आपकी participation से community awareness बढ़ेगी और safer society बनाने में help मिलेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!