भोपाल समाचार, 15 जनवरी 2026: पुलिस ने ईरानी गैंग के एक ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है जो चेन स्नेचिंग और स्कूटर अथवा बाइक की चोरी में एक्सपर्ट माना जाता है। केवल भोपाल ही नहीं बल्कि विदिशा और सागर जिलों में भी एक्टिव था।
इन वाहनों का इस्तेमाल क्राइम के लिए किया जाता था
पुलिस के अनुसार, रूपेश आहिर काला ईरानी गैंग से जुड़ा हुआ था और बाइक चोरी तथा मोबाइल स्नैचिंग में माहिर माना जाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद हबीबगंज, टीटी नगर, बागसेवनिया, विदिशा और सागर जिलों की कुल 10 चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 50 हजार रुपये है। ये वाहन विभिन्न इलाकों से चुराए गए थे और गैंग द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।
यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर मिली। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से गैंग के इस सदस्य को ट्रेस किया गया। फिलहाल पूछताछ जारी है और अन्य गैंग सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। पुलिस का कहना है कि ईरानी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
