BHOPAL, SAGAR और VIDISHA में एक्टिव ईरानी गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार

habibganj police thana bhopal
भोपाल समाचार, 15 जनवरी 2026
: पुलिस ने ईरानी गैंग के एक ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है जो चेन स्नेचिंग और स्कूटर अथवा बाइक की चोरी में एक्सपर्ट माना जाता है। केवल भोपाल ही नहीं बल्कि विदिशा और सागर जिलों में भी एक्टिव था। 

इन वाहनों का इस्तेमाल क्राइम के लिए किया जाता था

पुलिस के अनुसार, रूपेश आहिर काला ईरानी गैंग से जुड़ा हुआ था और बाइक चोरी तथा मोबाइल स्नैचिंग में माहिर माना जाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद हबीबगंज, टीटी नगर, बागसेवनिया, विदिशा और सागर जिलों की कुल 10 चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 50 हजार रुपये है। ये वाहन विभिन्न इलाकों से चुराए गए थे और गैंग द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे।

यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर मिली। पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से गैंग के इस सदस्य को ट्रेस किया गया। फिलहाल पूछताछ जारी है और अन्य गैंग सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। पुलिस का कहना है कि ईरानी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!