BHOPAL NEWS: भाजपा पार्षद की जाति को लेकर SDM का नोटिस - caste certificate controversy

भोपाल, 4 जनवरी 2026:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वार्ड नंबर 31 से चुनी गईं भाजपा पार्षद बृजुला सचान इन दिनों एक बड़े विवाद में घिर गई हैं। उनका जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध माना जा रहा है, और TT नगर SDM कार्यालय ने इस मामले में उन्हें notice जारी कर दिया है। 

मामले की शुरुआत कोलार निवासी शैलेश सेन की complaint से हुई, जो खुद वार्ड 31 से councillor का election लड़ चुके हैं। शैलेश सेन का allegation है कि ब्रजुला सचान ने suspicious caste certificate का इस्तेमाल कर election जीता। SDM TT नगर अर्चना शर्मा ने notice की confirmation करते हुए बताया कि पार्षद को 23 जनवरी को office में present होकर अपना पक्ष रखना होगा। notice में साफ कहा गया है कि अगर वे तय date पर नहीं आईं, तो one-sided action लिया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब इस issue पर notice भेजा गया हो – पहले भी दो बार notice जारी हो चुके हैं, लेकिन satisfactory reply नहीं मिला। administration अब मामले की serious investigation कर रहा है, जो राजनीतिक circles में tension पैदा कर रहा है।

यह controversy सिर्फ एक पार्षद तक सीमित नहीं लगती, बल्कि यह broader issue of caste certificate frauds को highlight कर रही है। मध्य प्रदेश में हाल के सालों में कई ऐसे cases सामने आए हैं जहां government employees और politicians पर fake certificates के आरोप लगे हैं। उदाहरण के तौर पर, पिछले साल दिसंबर में MP government ने एक IAS officer को forged documents के चलते sack करने की move की थी, और एक और case में high court ने MP minister को notice जारी किया था। हालांकि, ब्रजुला सचान के मामले में अभी कोई extra details नहीं मिले, लेकिन अगर probe में irregularities पाई गईं तो यह BJP के local leadership के लिए embarrassing साबित हो सकता है।

X (पूर्व Twitter) पर पिछले 24 घंटों में इस मुद्दे पर reactions आ रही हैं। Bansal News Digital ने एक post में लिखा: "भोपाल वार्ड 31 में सियासी बवाल, पार्षद ब्रजुला सचान का प्रमाण पत्र संदिग्ध #Bhopal #Ward31 #MunicipalPolitics #SDMNotice #ElectionControversy #PoliticalNews #BreakingNews #MPPolitics"। इस post में एक video भी attached है, जो मामले की details explain कर रहा है। अन्य users caste certificates की validity पर general discussions कर रहे हैं, लेकिन direct इस case पर limited reactions हैं।

अगर आप इस तरह की local politics और controversies पर updated रहना चाहते हैं, तो कृपया इस news को social media पर share करें और भोपाल समाचार को follow करें। आपकी participation से ऐसी stories ज्यादा लोगों तक पहुंचती हैं और transparency बढ़ती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!