BHOPAL से माघ मेला: अनारक्षित यात्रियों के लिए 13 ट्रेन, लगातार 20 फरवरी तक

भोपाल, 1 जनवरी 2026
: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध माघ मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 01.01.2026 से 20.02.2025 के दौरान भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का प्रयाग स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।

माघ मेला क्या है 

माघ मेला 2026 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हो रहा है। यह वार्षिक धार्मिक मेला त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन स्थल) पर आयोजित होता है। माघ मेला हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है, जहाँ लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान, कल्पवास, तपस्या और साधना के लिए आते हैं। मान्यता है कि माघ मास में संगम स्नान से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

माघ मेला 2026 की मुख्य जानकारी: 
शुरुआत: 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा से)
समापन: 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि पर)
कुल अवधि: लगभग 44 दिन

माघ मेला 2026 प्रमुख स्नान तिथियाँ (शाही स्नान पर्व): 

3 जनवरी 2026 – पौष पूर्णिमा (मेला प्रारंभ और पहला स्नान)
14 जनवरी 2026 – मकर संक्रांति
18 जनवरी 2026 – मौनी अमावस्या (सबसे बड़ा स्नान पर्व)
23 जनवरी 2026 – बसंत पंचमी
1 फरवरी 2026 – माघी पूर्णिमा
15 फरवरी 2026 – महाशिवरात्रि (अंतिम स्नान)thecsrjournal.in 

इस बार मेले की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यदि आप जाने की योजना बना रहे हैं, तो अभी से सारे इंतजाम कर लें। संगम की आस्था की डुबकी का अनुभव अद्भुत होता है।

भोपाल से माघ मेला जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-बनारस एक्सप्रेस, ठहराव समय 01.24 बजे ।
2. गाड़ी संख्या 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, ठहराव समय 02.28 बजे ।
3. गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस, ठहराव समय 04.43 बजे ।
4. गाड़ी संख्या 22183 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, ठहराव समय 04.44 बजे ।
5. गाड़ी संख्या 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, ठहराव समय 05.23 बजे ।
6. गाड़ी संख्या 11055 गोदान एक्सप्रेस, ठहराव समय 09.03 बजे ।
7. गाड़ी संख्या 11059 छपरा एक्सप्रेस, ठहराव समय 09.03 बजे ।
8. गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, ठहराव समय 11.59 बजे ।
9. गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, ठहराव समय 13.21 बजे ।
10. गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस, ठहराव समय 16.28 बजे ।
11. गाड़ी संख्या 22584 लोकमान्य तिलक-छपरा अन्तोदय एक्सप्रेस, ठहराव समय 18.34 बजे ।
12. गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस, ठहराव समय 20.48 बजे ।
13. गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वर-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, ठहराव समय 22.56 बजे ।

स्पेशल नोट: कृपया Indian Railways की वेबसाइट पर गाड़ी संख्या के माध्यम से उसके स्टॉपेज और भोपाल पहुंचने का समय जरूर चेक करें। सर्दी का मौसम होने के कारण गाड़ियों के समय में बड़ा परिवर्तन हो रहा है और कुछ गाड़ियों को रीशेड्यूल भी किया जा रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!