Apple का छोटा सा पावर हाउस, 2 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल देगा

Updesh Awasthee
कैलिफोर्निया, 23 जनवरी 2026
: तकनीकी दिग्गज एप्पल एक ऐसा छोटा पैकेट तैयार कर रहा है जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका करेगी। यह छोटी सी डिवाइस एप्पल के AirTag जैसी दिखाई देगी। इसको एक आभूषण की तरह पहन सकते हैं लेकिन यह डिवाइस कुछ ऐसा काम करेगी की दुनिया देखती रह जाएगी। यह छोटी सी डिवाइस जिस दिन लांच होगी उसी दिन 2 करोड लोगों की लाइफ बदल जाएगी।

डिवाइस की मुख्य विशेषताएं 

कहा जा रहा है कि यह छोटी सी डिवाइस अपने आप में एक बड़ा पावरहाउस है। इसके अंदर कई सारी खास बातें हैं:- 
  • इसके अंदर दो कैमरे और तीन माइक्रोफोन हैं। एक कैमरा नॉर्मल और दूसरा वाइड एंगल पर है। 
  • छोटी सी डिवाइस में एक छोटा सा बटन भी है जिसको प्रेस करने पर स्पीकर ऑन हो जाता है। स्पीकर छोटा है लेकिन आवाज बहुत बड़ी है। 
  • एप्पल वॉच की तरह यह डिवाइस भी मैग्नेटिक इंडक्टिव वायरलेस चार्जिंग से चार्ज हो जाती है। 

Apple AI Pin के बारे में मार्केट की चर्चाएं

मार्केट में बताया जा रहा है कि यह डिवाइस एप्पल के AI Vision का हिस्सा है। इसके अंदर AI and software integration का अनूठा और अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा। अभी पक्का नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस डिवाइस में यूजर्स को Google Gemini AI की सेवाएं मिलेंगी। इस डिवाइस की मदद से आप वह सब कुछ कर सकते हैं जिसकी कल्पना कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि यह डिवाइस एक स्टैंडअलोन डिवाइस होगी या फिर आईफोन के साथ कनेक्ट होकर काम करेगी। टेक्निकल्स का मानना है कि इसका परफॉर्मेंस ठीक करने के लिए, डिवाइस की प्रोसेसिंग को आईफोन पर शिफ्ट किया जा सकता है। 

एक AI Pin पहले भी आई थी

यह पहली बार नहीं है जब कोई कंपनी AI Pin बना रही है। Humane नाम की कंपनी पहले ही AI Pin लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत $699 थी। लेकिन इसका प्रदर्शन काफी खराब था और नेगेटिव रिव्यूज के चलते यह प्रोडक्ट फेल हो गया था।

AI Pin क्या अकेले Apple बना रही है 

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि मार्केट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की स्थिति है: 
• OpenAI: पूर्व एप्पल डिजाइनर जोनी इव के साथ मिलकर एक छोटे फॉर्म-फैक्टर वाले AI हार्डवेयर पर काम कर रही है।
• Meta: स्मार्ट ग्लास के क्षेत्र में मेटा भी एप्पल का एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी है। 

जीतने के लिए Apple की रणनीति

लॉन्च की समयसीमा और उत्पादन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने इस प्रोजेक्ट को 'फास्ट-ट्रैक' पर डाल दिया है और इसे 2027 की शुरुआत में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने लॉन्च के समय लगभग 20 मिलियन यूनिट्स तैयार करने की योजना बनाई है। इसका मतलब हुआ कि एक साथ पूरी दुनिया के बाजार पर छा जाएंगे।

एप्पल का Smart glasses और Smart ring भी आने वाले हैं

एप्पल की तरफ से अभी कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन मार्केट में चर्चा तो है। Meta को टेंशन देने के लिए Apple AI Smart Glasses काम शुरू हो चुका है। मार्केट में आते ही यह डायरेक्ट Meta Ray-Ban को चलेंगे करेगा। वैसे भी Meta और Ray-Ban के बीच कोई अच्छी अंडरस्टैंडिंग दिखाई नहीं दे रही है। मार्केट में इनका स्मार्ट ग्लास कहीं पर Meta Ray-Ban और कहीं पर Ray-Ban Meta के नाम से ब्रांड किया जा रहा है। 

स्मार्ट रिंग के बारे में भी चर्चा है कि एप्पल इसको चुपके-चुपके बना रहा है। हालांकि इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। बस इतना बताया जा रहा है कि स्मार्ट रिंग एप्पल के वियरेबल पोर्टफोलियो के विस्तार होगी। 

Overall, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में एप्पल भले ही देर से शुरू हुआ हो लेकिन दूर तक जाने की रणनीति पर काम कर रहा है। आने वाले सालों में आपको एप्पल के सभी प्रोडक्ट AI से लैस दिखाई देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, 50% से ज्यादा मार्केट पर कैसे कब्ज़ा करना है, एप्पल इस रणनीति पर भी काम कर रहा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!