मध्य प्रदेश मौसम समाचार एवं पूर्वानुमान: ठंड अभी और बढ़ेगी, तापमान 5 डिग्री से नीचे जाएगा - MP WEATHER FORECAST

भोपाल, 11 जनवरी 2026
: मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा वाला इलाका कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा है। रविवार को तो ग्वालियर, दतिया समेत सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट लगा है। ठंड इतनी कि हड्डी तक ठिठुर जावे! सुबह-सुबह 20 से ऊपर जिलन में कोहरा इतना घना कि दूर-दूर तक कुछ सूझे ना। जैसे पूरा इलाका सफेद चादर ओढ़ के सो रहा हो। 

अब अगले दो दिन तक यही कोहरा और शीतलहर रहेगी, दिन-रात का पारा ऊपर-नीचे होता रहेगा। लेकिन तीसरे दिन से फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी, मतलब अब ठंड और जोर पकड़ेगी। यहाँ देखो, गाँव-देहात में कोहरा और ठंड कैसा माहौल बना हुआ है:

सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा – वहाँ रात में पारा 5.8 डिग्री तक गिर गया। इंदौर में भी 7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भइया, कई बड़े शहरों में 10 डिग्री से नीचे पारा लुढ़क गया।

अब ट्रेनों की हालत – दिल्ली से आने वाली गाड़ियाँ 20 मिनट से लेकर 2 घंटे तक लेट चल रही हैं। सबसे ज्यादा तो सचखंड एक्सप्रेस 9 घंटे 30 मिनट लेट हो के आई। कोहरा देख के ट्रेनें भी डर गयी लगता है!

गाँव में लोग अलाव जला के, आग के पास बैठ के ठंड से बच रहे हैं। देखो ये देहाती मंजर:

मौसम वाली दीदी डॉ. दिव्या (सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन) बोलती हैं कि अभी उत्तरी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, ऊपर जेट स्ट्रीम भी तेज चल रही है। मतलब ठंड अभी और बढ़ेगी, कंबल ओढ़ के सोना पड़ेगा भइया।

तो सब लोग अलाव जलाओ, गरम कपड़ा पहनो, अदरक वाली चाय पियो और ठंड से बच के रहो। जय हो।

इतने जिलों में टेंपरेचर 10 डिग्री से कम

  • पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 5.8
  • शिवपुरी 09
  • खजुराहो (छलपुर) 6.4
  • नौगांव (छतरपुर) 6.5
  • मंडला 6.5
  • उमरिया 6.9
  • रीवा 7.0
  • राजगढ़ 7.5
  • रायसेन 8.0 
  • दतिया 8.0
  • मलाज (बालाघाट) 8.5
  • दमोह 8.6
  • सतना 8.6 
  • छिंदवाड़ा 8.8 
  • खंडवा 9.0 
  • सीधी 9.0 
  • खरगोन 9.2 
  • टीकमगढ़ 9.6
(नोट: 10-11 जनवरी की रात का डिग्री सेल्सियस में) 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और सतना में सर्द हवाएं चलेंगी। इससे यहां दिन का तापमान भी कम रहेगा। वहीं, सुबह के समय ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, अशोकनगर, विदिशा में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा रहा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!