ALL SAINT COLLEGE BHOPAL ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया? जांच शुरू

भोपाल, 11 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एयरपोर्ट रोड स्थित ऑल सेंट कॉलेज के मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा हो गया है। क्या इस कॉलेज का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है। इस मामले की शिकायत हुई है और शिकायत की जांच भी शुरू हो गई है। 

जांच दल और मैनेजमेंट के बीच हल्की झड़प

बैरागढ़ तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार, पटवारी, आरआई और गांधी नगर थाना पुलिस जैसे ही कॉलेज गेट से भीतर जाने लगे, प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि बिना पूर्व अनुमति पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकते। तब अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वह एक शिकायत की जांच करने के लिए आए हैं और यदि उन्हें रोका गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। करीब 30 मिनट की नोकझोंक के बाद टीम को प्रवेश मिला और रिकॉर्ड के आधार पर मौका मुआयना किया गया। 

दरअसल, कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ एक शिकायत हुई है। शिकायत में दावा है कि परिसर में करीब 8 एकड़ शासकीय भूमि शामिल है। प्रबंधन क्या कहना है कि संस्थान के पास कुल 21 एकड़ से अधिक जमीन है और 40 वर्षों से कॉलेज यहीं संचालित है। कॉलेज के वकील राजकुमार शर्मा ने कहा कि कॉलेज के पास सभी वैध दस्तावेज हैं, जिन्हें प्रशासन को प्रस्तुत किया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!