भोपाल, 11 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एयरपोर्ट रोड स्थित ऑल सेंट कॉलेज के मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा हो गया है। क्या इस कॉलेज का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है। इस मामले की शिकायत हुई है और शिकायत की जांच भी शुरू हो गई है।
जांच दल और मैनेजमेंट के बीच हल्की झड़प
बैरागढ़ तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार, पटवारी, आरआई और गांधी नगर थाना पुलिस जैसे ही कॉलेज गेट से भीतर जाने लगे, प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि बिना पूर्व अनुमति पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकते। तब अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वह एक शिकायत की जांच करने के लिए आए हैं और यदि उन्हें रोका गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। करीब 30 मिनट की नोकझोंक के बाद टीम को प्रवेश मिला और रिकॉर्ड के आधार पर मौका मुआयना किया गया।
दरअसल, कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ एक शिकायत हुई है। शिकायत में दावा है कि परिसर में करीब 8 एकड़ शासकीय भूमि शामिल है। प्रबंधन क्या कहना है कि संस्थान के पास कुल 21 एकड़ से अधिक जमीन है और 40 वर्षों से कॉलेज यहीं संचालित है। कॉलेज के वकील राजकुमार शर्मा ने कहा कि कॉलेज के पास सभी वैध दस्तावेज हैं, जिन्हें प्रशासन को प्रस्तुत किया जाएगा।
.webp)