विदिशा, 24 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने शासकीय सांदीपनि विद्यालय बरईपुरा, विदिशा के दो शिक्षकों एवं दो छात्रों हर्ष रैकवार एवं विकास साहू से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि दिनांक 23 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में इन छात्रों के मॉडलों ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार,विद्यालय नाम एवं जिले का नाम रोशन किया।
जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 2025-26 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए
सांदीपनि विद्यालय बरईपुरा के छात्रों की शिक्षकों एवं छात्रों की उपलब्धि पर कलेक्टर महोदय ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के मार्गदर्शक शिक्षकों श्रीमती दीप्ति मैथिल, श्रीमती संध्या चौधरी सहित छात्रों हर्ष रैकवार एवं विकास साहू को अपने कार्यालय में बुलाकर पुरस्कार वितरित किए। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त हर्ष रैकवार को ₹ 5100 रुपए का चेक प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विकास साहू को ₹2100 रुपए का चेक प्रदान किया गया।
छात्रों को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना
इस अवसर पर उक्त छात्रों को पुरस्कार वितरण हेतु माननीय कलेक्टर महोदय ने कार्यालय में बुलाया एवं छात्रों से उनके द्वारा बनाए गए प्रदेशों के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ उक्त मॉडल को और यदि अधिक उपयोगी बनाने हेतु कलेक्टर महोदय ने छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं छात्रों को विभिन्न जानकारियां भी कलेक्टर महोदय ने दी। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। शासकीय सांदीपनि विद्यालय बरईपुरा, विदिशा की ओर से प्राचार्य श्री के. सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य श्री बलराम चौधरी एवं समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
.webp)
.webp)