नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने फिर से एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है Constable (GD) in CAPFs, SSF और Assam Rifles Rifleman (GD) परीक्षा 2026 के लिए। ये वो भर्ती है जिसमें कुल 25,487 वैकेंसीज हैं, जो BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, SSF और Assam Rifles जैसी फोर्सेज में कांस्टेबल की नौकरी का मौका देती है। 10वीं पास लड़के-लड़कियां दोनों अप्लाई कर सकते हैं, और ये देश की सुरक्षा में योगदान देने का बढ़िया ऑपर्चुनिटी है।
SSC GD Constable भर्ती की लास्ट डेट एक्सटेंड नहीं की जाएगी
SSC का साफ कहना है कि ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 से काफी पहले भर दें। लास्ट डेट तक इंतजार मत करो, क्योंकि आखिरी दिनों में वेबसाइट पर भारी लोड पड़ता है – कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो जाता है, लॉगिन नहीं होता, या सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में फॉर्म सबमिट नहीं हो पाता और मौका हाथ से निकल जाता है। कमीशन ने क्लियर कर दिया कि किसी भी हालत में लास्ट डेट एक्सटेंड नहीं की जाएगी।
ये नोटिस 23 दिसंबर 2025 को जारी हुआ है, ताकि कैंडिडेट्स अलर्ट हो जाएं और टाइम पर अप्लाई कर लें। आवेदन प्रोसेस 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है, और अब सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं। अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा तो फटाफट ssc.gov.in पर जाकर कंप्लीट कर लो।
अगर आप इस भर्ती में इंटरेस्टेड हो तो याद रखो – कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच होने वाला है। उसके बाद PET/PST और मेडिकल टेस्ट होंगे। सैलरी भी अच्छी है, पे लेवल-3 में 21,700 से 69,100 तक, प्लस अलाउंसेज।
.webp)
