नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से एक महत्वपूर्ण अपडेट आई है SSC Combined Graduate Level Examination 2025 (Tier-II) के लिए। कमीशन ने डिसाइड किया है कि CGL Tier-2 एग्जाम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगी, और डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।
पहला दिन: 18 जनवरी 2026 (Day 1)
इस दिन Paper I के तीन सेक्शन होंगे -
सेक्शन I: Mathematical Abilities & Reasoning and General Ability
सेक्शन II: English Language & Comprehension and General Awareness
सेक्शन III: Computer Knowledge
फिर Paper II: Statistic (ये सिर्फ उन कैंडिडेट्स के लिए जो संबंधित पोस्ट के लिए अप्लाई किए हैं)
दूसरा दिन: 19 जनवरी 2026 (Day 2)
Paper I का सेक्शन IV: Skill Test (DEST - Data Entry Speed Test)
ये शेड्यूल कमीशन की ऑफिशियल नोटिस में दिया गया है, जो 19 दिसंबर 2025 को जारी हुआ। SSC CGL Tier-2 काफी इंपॉर्टेंट स्टेज है, क्योंकि यहां से फाइनल मेरिट बनेगी। Paper I सभी के लिए कंपलसरी है, जबकि DEST और स्टैटिस्टिक्स स्पेसिफिक पोस्ट्स के लिए। अगर आपने Tier-1 क्वालीफाई किया है तो अब फुल फोकस Tier-2 प्रिपरेशन पर करें - क्वांट, रीजनिंग, इंग्लिश और GK को मजबूत करें, साथ ही कंप्यूटर और DEST की प्रैक्टिस भी।
ये भर्ती हजारों ग्रुप B और C पोस्ट्स जैसे असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, JSO वगैरह के लिए है। टाइम कम है, तो स्मार्ट स्टडी प्लान बनाएं और मॉक टेस्ट देते रहें।
अन्य संबंधित समाचार: हाल ही में 18 दिसंबर 2025 को SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसमें लगभग 1.39 लाख कैंडिडेट्स Tier-2 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। Tier-2 अब जनवरी 2026 में ही होगी, जैसा कि पहले टेंटेटिव बताया गया था। साथ ही, SSC का 2025-26 कैलेंडर भी जारी है, जिसमें CHSL, MTS, GD जैसी अन्य परीक्षाओं की डेट्स भी शामिल हैं।
.webp)
