SSC CGL 2025 Mains: 1.39 लाख कैंडिडेट्स के लिए इंर्पोटेंट नोटिस अपडेट और तैयारी के लिए टिप्स

नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2025
: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से एक महत्वपूर्ण अपडेट आई है SSC Combined Graduate Level Examination 2025 (Tier-II) के लिए। कमीशन ने डिसाइड किया है कि CGL Tier-2 एग्जाम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगी, और डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।

पहला दिन: 18 जनवरी 2026 (Day 1)  
इस दिन Paper I के तीन सेक्शन होंगे -  
सेक्शन I: Mathematical Abilities & Reasoning and General Ability  
सेक्शन II: English Language & Comprehension and General Awareness  
सेक्शन III: Computer Knowledge  

फिर Paper II: Statistic (ये सिर्फ उन कैंडिडेट्स के लिए जो संबंधित पोस्ट के लिए अप्लाई किए हैं)  

दूसरा दिन: 19 जनवरी 2026 (Day 2)  
Paper I का सेक्शन IV: Skill Test (DEST - Data Entry Speed Test)  

ये शेड्यूल कमीशन की ऑफिशियल नोटिस में दिया गया है, जो 19 दिसंबर 2025 को जारी हुआ। SSC CGL Tier-2 काफी इंपॉर्टेंट स्टेज है, क्योंकि यहां से फाइनल मेरिट बनेगी। Paper I सभी के लिए कंपलसरी है, जबकि DEST और स्टैटिस्टिक्स स्पेसिफिक पोस्ट्स के लिए। अगर आपने Tier-1 क्वालीफाई किया है तो अब फुल फोकस Tier-2 प्रिपरेशन पर करें - क्वांट, रीजनिंग, इंग्लिश और GK को मजबूत करें, साथ ही कंप्यूटर और DEST की प्रैक्टिस भी।

ये भर्ती हजारों ग्रुप B और C पोस्ट्स जैसे असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, JSO वगैरह के लिए है। टाइम कम है, तो स्मार्ट स्टडी प्लान बनाएं और मॉक टेस्ट देते रहें।

अन्य संबंधित समाचार: हाल ही में 18 दिसंबर 2025 को SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट घोषित हुआ है, जिसमें लगभग 1.39 लाख कैंडिडेट्स Tier-2 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। Tier-2 अब जनवरी 2026 में ही होगी, जैसा कि पहले टेंटेटिव बताया गया था। साथ ही, SSC का 2025-26 कैलेंडर भी जारी है, जिसमें CHSL, MTS, GD जैसी अन्य परीक्षाओं की डेट्स भी शामिल हैं। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!