भोपाल, 19 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) भोपाल ने पुलिस रिक्रूटमेंट टेस्ट PRT Steno LDC-2025 के लिए बड़ी अपडेट दी है। अगर आपने ये एग्जाम दिया था तो आपके लिए अच्छी खबर है कि ऑब्जेक्शन लिंक अब ओपन हो चुकी है। अब कैंडिडेट्स अपनी आंसर की चेक करके अगर कोई सवाल गलत लगता है तो उस पर objection डाल सकते हैं।
सिर्फ चार दिनों का टाइम है
ऑब्जेक्शन की डेट रखी गई है 19 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक। मतलब सिर्फ चार दिनों का टाइम है, जल्दी से esb.mp.gov.in पर जाकर लॉगिन करें, अपनी रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करें। अगर कोई डाउट है तो सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ objection सबमिट कर दीजिए। बाद में बोर्ड एक्सपर्ट्स की टीम से रिव्यू करवाएगा और फाइनल आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर रिजल्ट बनेगा।
यह भर्ती मध्य प्रदेश पुलिस में Subedar (Stenographer) & Asst. Sub-Inspector जैसे पदों के लिए है। कैंडिडेट्स को सलाह है कि टाइम वेस्ट न करें, क्योंकि लास्ट डेट निकल गई तो कोई मौका नहीं मिलेगा।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका अच्छा है अपनी परफॉर्मेंस चेक करने का और स्कोर का अंदाजा लगाने का। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहिए।
अन्य संबंधित समाचार: हाल ही में MPESB ने पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2025 की आंसर की भी जारी की थी, जहां objection विंडो 17 से 20 दिसंबर तक खुली रही। साथ ही, साल 2025 में मध्य प्रदेश में 15 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर बंपर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें ग्रुप 4 और अन्य परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी हो चुका है।
.webp)