भोपाल, 19 दिसंबर 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने न केवल विपक्ष के सवालों का तथ्यों के साथ जवाब दिया, बल्कि सरकार की दो साल की उपलब्धियों को भी सदन के पटल पर रखा। स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति से लेकर नक्सलवाद के खात्मे तक, डॉ. यादव ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की और प्रदेश के विकास के संकल्प को दोहराया। यह सत्र लोकतंत्र की खूबसूरती को दिखाता है, जहां पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी बात रखते हैं।
मध्य प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि, स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने जो प्रगति की है, वो सच में गर्व की बात है। आजादी के बाद पहली बार हेल्थ डिपार्टमेंट में करीब 42,000 पदों की स्वीकृति मिली, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2003 तक प्रदेश में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब सरकार के प्रयासों से ये संख्या बढ़कर 52 हो जाएगी। डेढ़ साल में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए और 14 पीपीपी मॉडल पर टेंडर भी हो चुके हैं। 23 दिसंबर को धार समेत चार पीपीपी मेडिकल कॉलेजों का भूमि पूजन होगा। डॉ. यादव ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज का वादा पूरा हो चुका है और आगे सभी 55 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्लान है। आयुर्वेद में भी 8 नए कॉलेज खोले गए हैं। वैलनेस सेंटर से लेकर नर्सिंग और पैरामेडिकल तक, हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश है।
गृहमंत्री की डेडलाइन से पहले ही मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म
नक्सलवाद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की डेडलाइन से पहले ही प्रदेश नक्सल-मुक्त हो गया। 11 दिसंबर की तारीख अब इतिहास में दर्ज हो चुकी है। एक साल में 13 नक्सलवादियों का खात्मा हुआ और कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री की हत्या का बदला भी लिया गया। नक्सलियों के पास पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार थे, लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने बहादुरी दिखाई। 16 मुठभेड़ों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री शाह का धन्यवाद किया। अब प्रदेश में विकास की नई रफ्तार आएगी।
विजन डॉक्यूमेंट 2047
2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर डॉ. यादव ने कहा कि ये कोई कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है। युवा और महिलाएं नौकरी देने वाले बनें, प्रति व्यक्ति आय 22 लाख 50 हजार रुपये हो, सिंचाई क्षेत्र 100 लाख हेक्टेयर तक पहुंचे और किसानों की आय डबल हो, ये सब लक्ष्य हैं। कोदो-कुटकी को MSP पर खरीदने के साथ 1000 रुपये बोनस भी दिया जा रहा है, जो आदिवासी भाई-बहनों के लिए बड़ा सपोर्ट है।
वन्यजीव संरक्षण में भी मध्यप्रदेश आगे है। सबसे ज्यादा टाइगर, लेपर्ड और वल्चर यहां हैं। प्रोजेक्ट चीता के तहत कूनो के बाद गांधी सागर दूसरा घर बना और नौरादेही तीसरा अद्भुत घर बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से चीतों का परिवार बढ़ रहा है।
डॉ. यादव ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व स्वर्णिम काल में गिना जाएगा। अच्छे काम का फल अच्छा ही होता है और प्रदेश-देश इसी राह पर आगे बढ़ रहा है।
.webp)