IAS ऑफिसर्स के कारण ही भारत दुनिया की इतनी बड़ी ताकत बना: MP IAS सर्विस मीट में मुख्यमंत्री ने कहा

भोपाल, 19 दिसंबर 2025
: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा जमावड़ा लगा है। आज यानी 19 दिसंबर 2025 को राजधानी भोपाल की प्रशासन अकादमी में मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन की सर्विस मीट 2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हर चुनौती का सामना करके देश को आगे बढ़ा रहे हैं। 

IAS ऑफिसर ने ही राजतंत्र को लोकतंत्र में बदला: डॉ मोहन यादव

सीएम डॉ. यादव ने स्वामी विवेकानंद के उस विचार को याद किया कि 21वीं सदी भारत की होगी। बोले, मोदी जी के प्रभावी नेतृत्व में ये सपना अब साकार होता दिख रहा है। दुनिया का हर देश आज भारत से दोस्ती करना चाहता है। हमारे आईएएस अफसरों की मजबूत भूमिका से ही भारत दुनिया के सामने इतनी ताकत से खड़ा है। विविधताओं से भरे हमारे देश में ये सेवा क्षेत्र प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व निभा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन, सेवानिवृत्त अधिकारी और मध्यप्रदेश कैडर के तमाम आईएएस अफसर बड़ी संख्या में मौजूद थे। सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डॉ. यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद प्रशासनिक व्यवस्था इन्हीं की देन है। राजाओं की सत्ता को लोकतंत्र में बदलने में अफसरों की बड़ी भूमिका रही। मध्यप्रदेश तो जैसे एक प्रयोगशाला है, जहां नवाचार होते रहते हैं और दुनिया उन्हें फॉलो करती है।

मध्य प्रदेश को अनुभव और ऊर्जा दोनों की जरूरत है: मुख्यमंत्री

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी योग्यता और अनुभव को महत्व देते हैं, इसलिए रिटायरमेंट के बाद भी कई अफसरों का लाभ शासन को मिल रहा है। हमारे वरिष्ठ अफसर अनुभव से भरे हैं और युवा साथी ऊर्जा से, दोनों मिलकर विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की बुनियाद हैं। ये समय है नवाचार अपनाने का, तकनीक को embrace करने का और नागरिक की नजर से सोचने का। हमारी संस्कृति में नर सेवा को नारायण सेवा कहा गया है, इसलिए आम आदमी की समस्याओं का समाधान सबसे ऊपर होना चाहिए। प्रदेश के विकास के लिए हमें शत-प्रतिशत देने का संकल्प लेना होगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एसीएस मनु श्रीवास्तव ने कहा कि मीट में नए वेंचर्स की सफलता पर चर्चा होगी। मध्यप्रदेश सभी को अपना लेने वाला राज्य है और अफसर सीएम के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। ये एसोसिएशन एक परिवार की तरह है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पी. नरहरि ने भी सीएम के नेतृत्व में सेवा कार्य की गरिमा की तारीफ की।

यह तीन दिवसीय मीट है, जिसमें औपचारिक चर्चाओं के अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परिवार के साथ मस्ती का भी पूरा इंतजाम है। अफसर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, आपसी बॉन्डिंग मजबूत होगी और तनाव से दूर हल्का-फुल्का माहौल बनेगा। सच में, प्रशासन के ये स्टील फ्रेम वाले अफसर भी जब एक साथ आते हैं तो परिवार जैसे लगते हैं।

इस आयोजन से जुड़ी एक और जानकारी ये है कि मीट में अधिकारियों को चार हाउस में बांटा गया है (रेड, ग्रीन, ब्लू और यलो) और इनके बीच कॉम्पिटिशन होंगे। खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तक सब कुछ शामिल है। ये मीट न सिर्फ चर्चा का प्लेटफॉर्म है बल्कि रिचार्ज करने का भी मौका। मध्यप्रदेश सरकार के लिए ये अफसर Backbone हैं और ऐसे कार्यक्रम उन्हें नई मोटिवेशन देते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!