SARKARI NAUKRI : जॉब नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड और रिजल्ट लेटेस्ट अपडेट, 10वीं-12वीं पास के लिए बंपर भर्ती

न्यूज़ रूम, 18 दिसंबर 2025
: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये मौका हाथ से न जाने दें। आज का ही नोटिफिकेशंस की लास्ट डेट निकल चुकी है लेकिन अभी भी हजारों सरकारी नौकरियों के अवसर बाकी है। चलिए एक नजर डालते हैं आज की हॉट न्यूज पर, जो युवाओं के लिए गोल्डन ऑपर्चुनिटी लेकर आई हैं। 

मध्य प्रदेश के कई विभागों में संयुक्त भर्ती

MPESB की Group 1 Sub Group 2 वैकेंसी का नोटिफिकेशन 17 दिसंबर को आया था, जिसमें 474 पोस्ट्स हैं, आवेदन 24 दिसंबर से शुरू होंगे। इसी तरह MPPKVVCL की 4009 पोस्ट्स वाली भर्ती का शॉर्ट नोटिस आया है, लेकिन डिटेल्ड नोटिफिकेशन और अप्लाई 20 या 25 दिसंबर से शुरू होंगे।

UPSSSC Lekhpal की बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश में खुशखबरी है, UPSSSC Lekhpal की बंपर भर्ती आने वाली है – कुल 7994 पोस्ट्स, सिर्फ 12th पास के लिए। अप्लाई 29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे, लास्ट डेट 28 जनवरी 2026। तैयारी शुरू कर दें। SSC GD Constable 2026 की 25487 पोस्ट्स वाली भर्ती चल रही है, लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025 तक। 10th पास वाले जल्दी फॉर्म भर लें।

UP Home Guard करेक्शन विंडो

UP Home Guard की 41,424 पोस्ट्स के लिए फॉर्म करेक्शन विंडो आज से शुरू हो गई है, लास्ट डेट 21 दिसंबर है। अगर कोई गलती हुई है तो सुधार लें। UP Police Computer Operator Grade-A की 1352 पोस्ट्स पर अप्लाई चल रहे हैं, लास्ट डेट 15 जनवरी 2026 है।

RBI Grade A और B, UPSC Engineering Services, SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट

रिजल्ट्स की बात करें तो RBI Grade A और B का फाइनल रिजल्ट, स्कोर कार्ड और कटऑफ जारी हो गया है। UPSC Engineering Services का फाइनल रिजल्ट भी आउट। SSC CGL Tier-1 रिजल्ट भी जारी हो चुका है। जो कैंडिडेट्स इंतजार कर रहे थे, वो चेक कर लें।

RRB Group एवं SSC Delhi Police Constable का एडमिट कार्ड

रेलवे RRB Group D का एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी हो चुके हैं। कुछ कैंडिडेट्स का एग्जाम 22 दिसंबर से शुरू होने वाला है, तो अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। इसी तरह SSC Delhi Police Constable का एडमिट कार्ड और सिटी डिटेल्स आउट हो गए हैं, एग्जाम 6 जनवरी तक चलेगा।

अन्य अपडेट्स में BSF HC RO/RM का PET/PST एडमिट कार्ड जारी, RRB NTPC Inter Level CBT-2 का एडमिट कार्ड 20 दिसंबर के एग्जाम के लिए आउट। DDA Group A, B, C और EMRS Teaching & Non-Teaching के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं। MPPSC और MPESB की आंसर कीज भी आ गई हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!