इंदौर, 17 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। MPPSC यानी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 14 दिसंबर 2025 को आयोजित हुई फूड सेफ्टी ऑफिसर एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो इस समाचार में संलग्न है। ये परीक्षा विज्ञापन नंबर 04/2025 के तहत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए हुई थी, जिसमें खंड 'अ' सामान्य अध्ययन और खंड 'ब' खाद्य विज्ञान एवं तकनीकी के पेपर एक ही सत्र में लिए गए।
MPPSC FSO Answer key Download Direct Link
अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी सेट्स A, B, C और D की संयुक्त प्रावधिक उत्तर कुंजी अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके अपने आंसर्स मैच कर सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका स्कोर कितना बन रहा है। लेकिन अगर आपको लगता है कि किसी प्रश्न या उत्तर में गलती है, तो चिंता मत कीजिए – आपत्ति दर्ज करने का मौका मिल रहा है।
आपत्ति ऑनलाइन ही दर्ज करनी होगी, वो भी प्रमाणित संदर्भों के साथ। मतलब संदर्भ किताब का नाम, लेखक, पेज नंबर या डॉक्यूमेंट अटैच करना जरूरी है। इसके लिए निर्धारित फीस भी पे करनी पड़ेगी। लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की तारीख से सिर्फ 5 दिनों के अंदर ये काम करना होगा, वरना बाद में कोई आपत्ति या पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये मौका उन कैंडिडेट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो इस भर्ती में सिलेक्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सही आपत्ति से अगर Key बदलती है, तो स्कोर बढ़ सकता है। तो जल्दी से चेक कीजिए और अगर जरूरत हो तो समय रहते ऑब्जेक्शन फाइल कर दीजिए।
इस परीक्षा में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 42 हजार से ज्यादा थी, लेकिन एग्जाम देने वाले सिर्फ करीब 25 हजार रहे, यानी अटेंडेंस लगभग 59 प्रतिशत। जनरल स्टडीज सेक्शन को आसान बताया गया, जबकि फूड साइंस वाला पार्ट थोड़ा टफ लगा अभ्यर्थियों को। एग्जाम इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में हुआ था। फाइनल रिजल्ट आने से पहले फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसमें वैलिड ऑब्जेक्शंस को ध्यान में रखा जाएगा। परीक्षा के अपडेट हम लगातार आपको देते रहेंगे।
.webp)
