भोपाल, 17 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा PCRT-2025 के लिए बड़ी अपडेट आ गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) भोपाल ने आंसर की के बाद ऑब्जेक्शन लिंक ओपन कर दिया है। अगर आपको लगता है कि कोई सवाल का जवाब गलत दिया गया है या कोई डाउट है, तो अब मौका है अपनी बात रखने का।
एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा ऑब्जेक्शन विंडो की लास्ट डेट
ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 17 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 20 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। सिर्फ चार दिन का समय है, इसलिए जल्दी से चेक कर लीजिए और अगर जरूरत हो तो ऑब्जेक्शन डाल दीजिए। ये सुविधा उन सभी कैंडिडेट्स के लिए है जिन्होंने PCRT-2025 परीक्षा दी थी, जो अक्टूबर से दिसंबर तक चली थी।
MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आप अपनी रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। वहां से ही ऑब्जेक्शन सबमिट करने का लिंक भी मिल जाएगा। याद रखिए, ऑब्जेक्शन के साथ प्रूफ भी लगाना पड़ता है, वरना रिजेक्ट हो सकता है।
ये स्टेप बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि फाइनल आंसर की इन्हीं ऑब्जेक्शन को रिव्यू करने के बाद जारी होगी, और उसी के आधार पर रिजल्ट बनेगा।
हजारों कैंडिडेट्स की मेहनत लगी है इस भर्ती में, थोड़ी सी गलती भी स्कोर बदल सकती है, इसलिए अलर्ट रहिए। अगर कोई कन्फ्यूजन हो तो MPESB हेल्पलाइन या वेबसाइट पर चेक कर लीजिए। बाकी, ऑब्जेक्शन डालने के बाद इंतजार कीजिए फाइनल की का। उसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल का नंबर आएगा।
.webp)