इंदौर, 4 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा सहायक अध्यापक परीक्षा 2025 कंप्यूटर विज्ञान विषय की परीक्षा के आयोजन के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम की लिंक भी दी गई है परंतु आयोग ने बड़ी चतुराई के साथ लिंक को इस प्रकार से प्रकाशित किया है कि उसे कॉपी करके ओपन नहीं किया जा सकता है इसलिए हम पूरा पाठ्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।
MPPSC कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ऑफलाइन होगी
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर द्वारा बताया गया है कि विज्ञापन क्रमांक 06/2025 दिनांक 15.10.2025 के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर विज्ञान) परीक्षा-2025 हेतु विज्ञापन आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर प्रकाशित किया गया था। उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम पूर्व में निर्धारित सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर विज्ञान परीक्षा- 2024 अनुसार ही रहेगा। परीक्षा दो सत्रों में ऑफलाइन पद्धति से (OMR Sheet आधारित) निम्नानुसार आयोजित की जाएगी :-
- प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन सुबह 10 से 11:00 बजे।
- द्वितीय प्रश्न पत्र संबंधित विषय दोपहर 1 से 4:00 बजे।
- परीक्षा की तारीख 4 जनवरी 2026 दिन रविवार और स्थान इंदौर।
परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन से डाउनलोड किया जा सकते हैं।
.webp)



