MP POLITICS: आपके सिंधिया के क्या हाल हैं - कमलनाथ ने नरेंद्र तोमर से क्यों पूछा?

भोपाल, 4 दिसंबर 2025
: ग्वालियर चंबल सहित एक तिहाई मध्य प्रदेश के श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया का जलवा देखिए। कोई उनके पीठ पीछे उनका नाम ले ली तो हेडलाइंस बन जाती है। बीते रोज विधानसभा पहुंचे छिंदवाड़ा के विधायक श्री कमलनाथ ने बंद कमरे में जब विधानसभा अध्यक्ष से पूछा "आपके सिंधिया के क्या हाल हैं" तो यह लाइन भी हैडलाइन बन गई। सभी विद्वान इसके अपने अर्थ निकाल रहे हैं। चलिए अपन भी कैलकुलेट करते हैं, कमलनाथ की इस लाइन के मायने क्या है? 

कमलनाथ ने तोमर पर तंज कसा है

"आपके सिंधिया के क्या हाल हैं" इन शब्दों के साथ श्री कमलनाथ ने विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर पर तंज कसा है। श्री सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से पहले तक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर चंबल संभाग के एकमात्र सर्वाधिकारी नेता थे। जब सिंधिया भाजपा में आए तो कहा गया कि, भारतीय जनता पार्टी किसी की पॉकेट में नहीं जाती। ग्वालियर चंबल संभाग के सभी फैसले संगठन करेगा और श्री सिंधिया संगठन का हिस्सा होंगे। 

सिंधिया ने स्वयं को एक तिहाई मध्य प्रदेश का स्वामी घोषित कर दिया है

शुरुआती साल में ऐसा ही कुछ हुआ भी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सीन बदल गया है। नवंबर 2025 में सिंधिया ने स्वयं को श्योपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, विदिशा, मंदसौर, नीमच, रतलाम और शाजापुर पॉलिटिकल महाराजा घोषित कर दिया है। एक तिहाई मध्य प्रदेश पर अपने अधिकार की घोषणा कर दी है। वीडियो में जो स्टेटमेंट आपने सुना है इसका मतलब होता है कि, उपरोक्त सभी 12 जिलों की सभी प्रकार की जिम्मेदारी मेरी है। पटवारी से लेकर कलेक्टर तक की नियुक्ति, हैंड पंप से लेकर हजारों करोड़ की प्रोजेक्ट तक, और पार्टी में संगठन के पद से लेकर चुनाव की टिकट तक, सब कुछ मैं करूंगा। 

कमलनाथ ने तोमर के सरेंडर पर चुटकी ली है 

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री नरेंद्र सिंह तोमर के लोकसभा क्षेत्र को भी अपनी टेरिटरी में एक घोषित कर दिया और श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कांग्रेस पार्टी की पॉलिटिक्स के हिसाब से इसको दूसरे नेता के सामने सरेंडर कर देना कहते हैं। जो नरेंद्र सिंह तोमर पूरे मध्य प्रदेश में विधानसभा का टिकट वितरित किया करते थे, आज उनको अपने और अपने बेटे के टिकट के लिए चिंता करनी पड़ रही है। "आपके सिंधिया के क्या हाल हैं" इन शब्दों के साथ श्री कमलनाथ ने श्री नरेंद्र सिंह तोमर से चुटकी लेते हुए पूछा है कि क्या सिंधिया के सामने सरेंडर कर दिया है?

इस प्रकार से शायद, श्री कमलनाथ ने श्री नरेंद्र सिंह तोमर को कहा है कि सिंधिया के कारण मेरी तो केवल सरकार गई लेकिन तुम्हारा तो अस्तित्व ही खत्म होने वाला है। ✒ उपदेश अवस्थी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!