MP BJP निगम मंडल के दावेदारों के लिए गुड न्यूज़, मुख्यमंत्री ने दिया खास संकेत

भोपाल, 12 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जब निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सवाल पूछा गया कि केवल 80 से 100 पद ही उपलब्ध हैं, जबकि पार्टी में कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा है, कांग्रेस से आए नेता भी शामिल हैं, तो सबको कैसे adjust किया जाएगा? इस पर सीएम का जवाब बड़ा confident रहा। उन्होंने कहा, देखते जाओ, सब हो जाएगा, कुछ नहीं बचने वाला।

जो निगम मंडल में नहीं आ पाएंगे उन्हें कहीं और एडजस्ट कर लेंगे

यह विषय मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि बीजेपी सरकार निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से प्लानिंग कर रही है। दरअसल, मोहन यादव सरकार बनने के बाद फरवरी 2024 में पुरानी नियुक्तियां निरस्त कर दी गई थीं, और तब से कई नेता इन पदों के इंतजार में हैं। पार्टी में पुराने कार्यकर्ता, नए जुड़े लोग और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से आए नेता सभी को accommodate करने की चुनौती है।

सीएम का यह statement इशारा करता है कि सरकार जल्द ही बड़े स्तर पर appointments कर सकती है, ताकि कोई असंतुष्ट न रहे। मध्य प्रदेश में निगम मंडल नियुक्तियां अक्सर political adjustment का बड़ा माध्यम रही हैं, और इस बार भी सबकी नजर इस पर टिकी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!