Madhya Pradesh में मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा और क्या संकेत मिला, पढ़िए

भोपाल, 12 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं फिर से गरम हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जब cabinet expansion के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने पहले तो कुछ हिचकिचाते हुए कहा "अभी तो..." और फिर स्पष्ट किया कि हमारी पार्टी के parliamentary board का, प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जैसा मार्गदर्शन मिलेगा, वैसा हम कर लेंगे।

बिहार चुनाव के बाद reshuffle की अटकलें तेज हो गई थी

यह बयान ऐसे समय में आया है जब मोहन यादव सरकार को दो साल पूरे हो रहे हैं। दिसंबर 2025 में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर performance review का दौर चल रहा है। सीएम ने मंत्रियों से उनके departments की report मांगी है और खजुराहो में ministers के साथ review meetings भी की हैं। सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव में BJP की बड़ी जीत के बाद MP में expansion या reshuffle की अटकलें तेज हो गई हैं। अभी cabinet में कुछ पद खाली हैं और क्षेत्रीय balance बनाने के साथ नए चेहरों को मौका देने की बात हो रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही expansion हो सकता है, जिसमें कुछ senior leaders को संगठन में shift करने और performance के आधार पर changes की संभावना है। फिलहाल कोई official announcement नहीं हुआ है, लेकिन political circles में यह topic काफी discuss हो रहा है।

इससे संबंधित अन्य जानकारी: 

नवंबर 2025 में ही ministers की work report मांगने और review करने की खबरें आई थीं, जहां कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाने की भी चर्चा थी। दिसंबर की शुरुआत में cabinet meeting में urban development के लिए 500 करोड़ रुपये जैसे बड़े फैसले लिए गए। साथ ही, खजुराहो में दो दिन की review meetings में departments की achievements पर फोकस रहा, जैसे महिलाओं के लिए नाइट शिफ्ट permission और निवेश proposals। कुल मिलाकर, सरकार विकास कार्यों पर जोर दे रही है, लेकिन cabinet changes की तलवार लटकी हुई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!