Madhya Pradesh में बिजली के बकायादारों की जमीन कुर्की शुरू, पहली कार्रवाई दतिया में

भोपाल, 29 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश में बिजली के बकायादारों की जमीन कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पहली कार्रवाई ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में हुई है और सर्कल के जनरल मैनेजर का कहना है कि, समस्त बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस समाचार में कंपनी की ओर से बताया गया है कि दतिया में किसके खिलाफ कार्रवाई की गई और क्यों की गई। 

मुरैना वाले सत्यवीर सिंह गुर्जर की दतिया में जमीन कुर्क कर ली गई

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दतिया सर्कल के जनरल मैनेजर के महाप्रबंधक श्री धर्मेन्‍द्र कौशिक ने बताया कि मैसर्स पीताम्बरा स्टोन क्रेशर के संचालक श्री सत्यवीर सिंह गुर्जर पर कंपनी का 48,39,505/- रू. बिल बकाया था। उन्‍होंने यह राशि जमा नहीं की तो कंपनी द्वारा जिला प्रशासन के माध्‍यम से भूमि कुर्की की कार्रवाई की गई। दतिया वृत्‍त के महाप्रबंधक श्री धर्मेन्‍द्र कौशिक ने बताया कि दतिया जिले के ग्राम गोविन्दगढ में श्री सत्यवीर सिंह गुर्जर, निवासी मुरैना द्वारा पीताम्बरा स्टोन केशर के नाम से उच्चदाव कनेक्शन लिया गया था, लेकिन उपभोक्‍ता के द्वारा लगातार विधुत बिल राशि का भुगतान न करने के कारण 48,39,505 /- रू. बकाया हो गई। 

बिजली कंपनी द्वारा शुरूआत से ही कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई। इसके बावजूद भी उपभोक्ता द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया। इस संबंध में कंपनी द्वारा कुर्की की कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। जिला कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार दतिया द्वारा खसरा क्र. 522/1 एवं 522/2 के 12 नम्वर कॉलम में एंट्री कर संबधित उपभोक्‍ता की भूमि से सामान की जब्ती की कार्यवाही की गई है। साथ ही माइनिंग की लीज निरस्त करने की भी कार्यवाही की गई है।

दतिया वृत्‍त के महाप्रबंधक श्री धर्मेन्‍द्र कौशिक ने बताया कि बकायादार उपभोक्‍ताओं ने अपील है कि वे अपना बकाया जमा करा दें। उन्‍होंने कहा कि दतिया जिले के समस्त बड़े बकायादारों की कुर्की, बंदूक लायसेंस निलबंन आदि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। वर्तमान में समस्त विधुत बकायादारों से अपील है कि मध्य प्रदेश शासन की समाधान योजना का लाभ लें और बकाया राशि का भुगतान करें, ताकि कुर्की जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचा जा सके। रिपोर्ट: मनोज द्विवेदी, नोडल अधिकारी, मप्र शासन, ऊर्जा विभाग
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!