भोपाल/बालाघाट/दतिया/सिंगरौली, 17 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश में शासकीय कामकाज में घोर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन सख्त हो गया है। आज एक ही दिन में तीन अलग-अलग जिलों से ऐसे मामले सामने आए जहां अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए। ये कार्रवाइयां छात्रों की सुविधाओं से लेकर आम जनता की शिकायतों और दुर्घटना पीड़ितों की मदद तक से जुड़ी हैं, जो दिखाता है कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।
छात्रावास में बच्चों को रोटी नहीं दी जाती, ठंड में बिस्तर और कंबल नहीं दिए
सबसे पहले बालाघाट की बात करें तो जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर ने अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास गढ़ी के प्रभारी अधीक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक शिवदयाल मरकाम को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वजह बेहद गंभीर है। निरीक्षण में पाया गया कि अधीक्षक नियमित रूप से छात्रावास में आते ही नहीं थे। बच्चों को मेन्यू के मुताबिक अच्छा पौष्टिक भोजन और नाश्ता नहीं मिल रहा था। रोटी तक नहीं दी जा रही, दाल पतली-पतली बनाई जाती थी।
स्टोर रूम में खाद्यान्न खुले में नमी वाले जगह पर रखा था, जिससे दूषित होने का खतरा बना रहता। छात्रावास में गंदगी का आलम, बच्चों को बिस्तर और कंबल तक नहीं बांटे गए। वित्तीय रिकॉर्ड भी गायब।scholarship की रकम का सही उपयोग नहीं हुआ, जिससे अनियमितता की बू आ रही थी। ये सब देखकर सहायक आयुक्त ने कोई ढिलाई नहीं बरती और निलंबन कर दिया। अब निलंबन पीरियड में उनका हेडक्वार्टर बैहर की एकीकृत जनजातीय परियोजना कार्यालय रहेगा।
अवैध नाली निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाला पटवारी सस्पेंड
इसी तरह दतिया में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने जनसुनवाई के दौरान सीधे एक्शन लिया। बसई गांव की रहने वाली श्रेया लखेरा ने शिकायत की कि पटवारी सत्येन्द्र शर्मा ने अवैध नाली निर्माण की जांच और कार्रवाई नहीं की, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। जांच में पटवारी का अपने हल्के में नियमित न आना और ड्यूटी में लापरवाही सामने आई। कलेक्टर ने इसे घोर उदासीनता मानते हुए अनुविभागीय अधिकारी संतोष कुमार तिवारी से तत्काल निलंबन के आदेश करवा दिए। निलंबन में पटवारी का मुख्यालय तहसील दतिया ग्रामीण रखा गया है।
सिंगरौली से भी दिल दहला देने वाली खबर आई। यहां जिला पंचायत के सीईओ जगदीश कुमार गोमे ने गेरुई पंचायत की सचिव श्रीमती पिंकी सिंह को सस्पेंड कर दिया। वजह – उत्तर प्रदेश से लौटते समय झरकटा घाट में हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम बगडेवा के चार श्रमिकों में से तीन की मौत हो गई और एक घायल हुआ। संबल योजना के तहत जांच में पता चला कि दो श्रमिकों के पंजीयन कार्ड सचिव ने नहीं बनवाए, जिससे वे दुर्घटना सहायता राशि से वंचित रह गए। सीईओ ने इसे गंभीर लापरवाही माना और तुरंत निलंबन कर मुख्यालय जनपद पंचायत चितरंगी कर दिया। साथ ही ग्राम रोजगार सहायक सुमंत कोरी को संविदा समाप्ति का नोटिस थमा दिया।
.webp)