टेक्नोलॉजी डिपार्मेंट, 17 दिसंबर 2025: टेक वर्ल्ड में फिर से हलचल मच गई है क्योंकि ओपनएआई ने ChatGPT के इमेज फीचर को अपग्रेड कर दिया है। नया वर्जन इमेजेस को ज्यादा प्रिसाइज तरीके से बनाने और एडिट करने में मदद करता है, और सबसे बड़ी बात ये कि पुराने मॉडल से चार गुना तक फास्टर पिक्चर्स जनरेट करता है। मतलब, अब वेट करने की झंझट कम हो जाएगी, और क्रिएटिव आइडियाज को जल्दी रियलिटी में बदल सकेंगे।
सभी चैटजीपीटी यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है
कंपनी चैटजीपीटी के अंदर एक नया सेक्शन बना रही है सिर्फ इमेज मेकिंग के लिए, जो पर्सनल यूज से लेकर प्रोफेशनल वर्क तक हर तरह के यूजर्स को सूट करेगा। ये अपडेट गूगल के साथ चल रही कॉम्पिटिशन को और गर्म कर रहा है, क्योंकि दोनों कंपनियां यूजर्स को बेस्ट विजुअल टूल्स देने की रेस में लगी हैं। सभी चैटजीपीटी यूजर्स के लिए ये फीचर रोल आउट हो रहा है, और एपीआई में भी जीपीटी इमेज 1.5 के नाम से उपलब्ध है।
तो ओपनएआई का ये इमेज अपडेट 16 दिसंबर 2025 को अनाउंस हुआ, और ये गूगल के नैनो बनाना प्रो जैसे टूल्स को चैलेंज कर रहा है।
चैटजीपीटी के फ्री यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन की लिमिट की बात करें तो दिसंबर 2025 तक की लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, फ्री टियर वाले यूजर्स रोजाना सिर्फ 2 से 3 इमेजेस ही बना सकते हैं। ज्यादातर सोर्सेस 2 या 3 इमेजेस पर डे की बात कर रहे हैं, और ये लिमिट ओपनएआई ने सर्वर लोड और जीपीयू कैपेसिटी को मैनेज करने के लिए रखी है क्योंकि न्यू इमेज जनरेटर (जीपीटी-4o बेस्ड) इतना पॉपुलर हो गया कि शुरू में तो "जीपीयू मेल्टिंग" वाली सिचुएशन हो गई थी।
