Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान के टारगेट पर, भोपाल और दिल्ली में सिक्योरिटी बढ़ाई

भोपाल, 13 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कभी कड़वी बात नहीं करते। ईद में शामिल होते हैं और रोजा इफ्तारी भी करवाते हैं लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने उनको अपने टारगेट में ले लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पुख्ता इनपुट मिला है। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय को कुछ खुफिया इनपुट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। इन इनपुट में पाकिस्तानी एजेंसी ISI की ओर से शिवराज सिंह चौहान के बारे में जानकारी जुटाने की दिलचस्पी दिखाने की बात कही गई है।

भोपाल में मामा के घर पर पुलिस की एक्स्ट्रा बैरिकेडिंग

शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली दोनों जगहों पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया। भोपाल में 74 बंगला क्षेत्र के बी-8 आवास के आसपास पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगा दी। इसी तरह दिल्ली के सरकारी आवास पर भी सुरक्षा कड़ी की गई।

शिवराज सिंह की सुरक्षा के विशेष निर्देश

शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में हैं, जिसमें NSG कमांडो और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। लेकिन नए इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के DGP, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) और MP के मुख्य सचिव को निर्देश भेजे कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा को और पुख्ता करें।

स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। भोपाल में उनके बंगले के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई, जबकि दिल्ली में भी अलर्ट बढ़ा दिया गया। गृह मंत्रालय के पत्र में साफ कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सलाह पर यह कदम उठाया जा रहा है।

इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान को सुरक्षा threats के कारण Z+ कवर मिला हुआ है, लेकिन इस बार ISI से जुड़े इनपुट ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत पैदा की।

हाल ही में शिवराज सिंह चौहान कृषि क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने दालों की उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, MSP पर खरीद को मजबूत किया है और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रहे हैं। लेकिन सुरक्षा का यह मामला उनके राजनीतिक महत्व को भी दर्शाता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!