इंदौर, 6 दिसंबर 2025: इंदौर नगर निगम ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे द्वारा मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण को लेकर फैलाई जा रही जानकारी को गलत बताते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत किया है। निगम का कहना है कि विशेष सहायता योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की 463 करोड़ रुपए की मदद से बनने वाली मास्टर प्लान की सड़कों का काम महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में तेज गति से चल रहा है।
निगम के जनकार्य विभाग प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि पहले चरण में 10 प्रमुख सड़कों पर निर्माण कार्य पूरी तरह शुरू हो चुका है। इनमें शामिल हैं:
- MR-10 से MR-12 तक लिंक रोड
- TCS से MR-5 तक सड़क
- चंद्रभागा से मच्छी बाजार
- बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाई मल्टी तक MR-5
- एयरपोर्ट से MR-5
- सांवेर रोड से शिवशक्ति नगर
- एडवांस एकेडमी से रिंग रोड
- मालवीय नगर गली नंबर-2 (MR-9 से LIG लिंक रोड)
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा
- मूसाखेड़ी चौराहे से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों तरफ सर्विस रोड
इन सड़कों से पहले बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए गए हैं। इसके अलावा 13 अन्य सड़कों पर अभी नर्मदा जल लाइन, ड्रेनेज लाइन बिछाने और मार्किंग का काम चल रहा है। इनमें सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल), मधुमिलन से छावनी तक जैसी महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं। लाइन बिछते ही इन पर भी तुरंत निर्माण शुरू हो जाएगा।
राजेंद्र राठौर ने कहा कि इस बार लंबी चली बारिश की वजह से डामरीकरण का काम थोड़ा प्रभावित हुआ, लेकिन इसके बावजूद निगम ने 6 विशेष टीमें बना रखी हैं जो दिन-रात शहर भर में गड्ढे भरने और पैच वर्क कर रही हैं। सिंहस्थ 2028 से पहले सभी मास्टर प्लान सड़कों को पूरा करने का लक्ष्य है।
निगम ने यह भी याद दिलाया कि भाजपा की परिषद में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हुए हैं। खुद नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के वार्ड-21 और उनके साथी राजू भदौरिया के वार्ड-22 में पिछले तीन साल में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम हो चुके हैं। इसके बावजूद विकास न होने का आरोप लगाना पूरी तरह निराधार है।
निगम का कहना है कि कांग्रेस ने पहले शहर को नरक बना दिया था और अब भी उनके नेता महापौर जैसे प्रथम नागरिक के लिए घटिया भाषा का इस्तेमाल कर अपनी संस्कृति दिखा रहे हैं।
इंदौर इस समय लगातार नौवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है और मास्टर प्लान सड़कों के पूरा होने से शहर की कनेक्टिविटी में भारी सुधार आने की उम्मीद है। निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
अन्य अपडेट: हाल ही में इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में एक बार फिर पहला स्थान मिलने की संभावना है, वहीं मेट्रो प्रोजेक्ट और सुपर कॉरिडोर के काम भी तेजी से चल रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में शहर की सड़क व्यवस्था और मजबूत होगी।
.webp)