Digvijay Singh का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मैसेज, पढ़िए मोदी का फोटो दिखाकर क्या समझाया है

भोपाल, 27 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य, लेकिन इससे कहीं ज्यादा राजनीति के माहिर खिलाड़ी श्री दिग्विजय सिंह ने X पर आज एक फोटो और मैसेज पोस्ट किया। लोग इस मैसेज के पीछे छुपे मैसेज को समझ नहीं पा रहे हैं। इसलिए हम क्लियर कर देते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से श्री दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्या समझाया है...

दिग्विजय सिंह ने क्या मैसेज किया और पब्लिक क्या कमेंट कर रही है 

श्री दिग्विजय सिंह ने X पर 9:52 AM बजे एक फोटो पोस्ट किया। इसमें भाजपा नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और श्री नरेंद्र मोदी उनके ठीक सामने जमीन पर बैठे हुए हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने मैसेज लिखा, यह चित्र बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का ज़मीनी स्वयं सेवक व जनसंघ भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संगठन की शक्ति है। 

पब्लिक इस बात को समझ नहीं पाई। लोगों के मैसेज कुछ इस प्रकार का साउंड कर रहे हैं जैसे श्री दिग्विजय सिंह का RSS/भाजपा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर बन रहा है। कुछ लोगों को लग रहा है कि, उनके दाता, बैकुंठ में विराजमान श्री बलभद्र सिंह ने हिंदू महासभा से राजनीति शुरू की थी। शायद इसलिए श्री दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जाकर अपनी राजनीति समाप्त करेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऐसा मैसेज देने की जरूरत क्या पड़ी

दिनांक 26 दिसंबर को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्टेट एग्जीक्यूटिव की विस्तारित बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का लक्ष्य था, कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए "ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी" के गठन का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करना। बैठक में उपस्थित नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए। क्योंकि यह बैठक विचार के लिए ही थी। इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं का जो विचार सबसे ज्यादा बार प्रकट हुआ। उस विचार ने श्री दिग्विजय सिंह को विचार करने पर मजबूर कर दिया और अंतत उन्हें यह मैसेज देना पड़ा कि, राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए सर पर नहीं, वरिष्ठ नेताओं के चरणों में बैठना पड़ता है, यदि कुर्सी के लिए लड़ोगे तो कभी कुर्सी प्राप्त नहीं कर पाओगे। यदि कांग्रेस पार्टी में एक जमीन के कार्यकर्ता की तरह काम कर सकते हो, तभी आपका और कांग्रेस पार्टी का भविष्य सुरक्षित रह पाएगा। ✒ उपदेश अवस्थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!