भोपाल/सतना, 27 दिसंबर 2025: मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में 100 एकड़ भूमि पर नया इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की है। यह पार्क सतना को व्यापार और उद्योग का मजबूत केंद्र बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। साथ ही, विंध्य व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स को 8 एकड़ भूमि देने और पीपीपी मोड पर गीता भवन बनाने का भी ऐलान किया गया।
सतना में एमएसएमई सेक्टर पर फोकस
शनिवार को सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सराहना की थी, अब इन्हें जिला स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। पहले कटनी में माइनिंग सेक्टर पर कॉन्क्लेव हुई, अब सतना में एमएसएमई सेक्टर पर फोकस रहेगा।
नए साल में सरकारी बस सेवा की सौगात मिलेगी
मुख्यमंत्री ने विंध्य क्षेत्र की प्रगति पर जोर देते हुए बताया कि यहां एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है। सतना एयरपोर्ट की एयरस्ट्रिप को 1800 मीटर तक बढ़ाया जा रहा है, ताकि बड़े जेट विमान लैंड कर सकें। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवा शुरू की गई है और मुश्किल समय में मदद के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस की व्यवस्था है। नए साल में सरकारी बस सेवा की सौगात मिलेगी, साथ ही सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए राहगीर योजना चल रही है, जिसमें मदद करने वालों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अगले 5 सालों में बजट को दोगुना कर 7 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। होटल व्यवसाय में 30 प्रतिशत सब्सिडी, रोजगार आधारित उद्योगों में श्रमिकों के वेतन पर 5 हजार रुपये की मदद और किसानों को सोलर पंप पर भारी अनुदान जैसी योजनाएं चल रही हैं। कुल 30 हजार करोड़ का अनुदान किसानों को मिल रहा है।
सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में सतना जीएसटी कलेक्शन में आगे है और मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रदेश में 30 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है। विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने मेले की सफलता पर खुशी जताई। यह मेला साल 2000 से हर दो साल में आयोजित होता है और इस बार 8 राज्यों से 250 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं, जहां गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक, मोटे अनाज और खान-पान की वैरायटी उपलब्ध है। उन्होंने स्थाई भूमि, व्यापार संवर्धन बोर्ड और ग्लोबल स्किल पार्क की मांग भी रखी।
कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन सतना और पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए विकास की नई उम्मीद जगाता है, जहां उद्योग, रोजगार और पर्यटन साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट: अशोक मनवानी/राजेश सिंह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में विंध्य व्यापार मेले को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो क्षेत्र के औद्योगिक विकास, व्यापार और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएंगी। मुख्य घोषणाएं ये हैं:
- सतना में औद्योगिक विकास के लिए 100 एकड़ भूमि पर नया इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा। इससे लोकल इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
- विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स को विंध्य व्यापार मेले के स्थायी आयोजन के लिए 8 एकड़ भूमि दी जाएगी।
- सतना में व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए PPP मोड (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) पर गीता भवन बनाया जाएगा।
- सतना में MSME सेक्टर पर फोकस्ड रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। (इसके अलावा जिला स्तर पर सेक्टर आधारित कॉन्क्लेव पूरे प्रदेश में होंगे।)
यह न्यूज अगर आपको पसंद आई तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिए और भोपाल समाचार को फॉलो करें, ताकि मध्यप्रदेश की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।
.webp)