भोपाल, 25 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों ने कोर्ट केस लगाए थे, उनके लिए डॉक्यूमेंट अपलोड और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करने की सूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ कुछ शर्ते भी है:-
लोक शिक्षण संचनालय के संचालक की ओर से जारी सूचना पत्र में लिखा है कि, ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास अंतरिम आदेश उपलब्ध है उन्हें प्रोफाइल अपडेट एवं दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया अंतर्गत याचिका क्रमांक एवं याचिका में याचिकाकर्ता का सरल क्रमांक अंकित करना होगा तथा माननीय न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश अपलोड करना अनिवार्य होगा। याचिकाकर्ताओं को दस्तावेज सत्यापन के दौरान याचिका की प्रति एवं पारित अंतरिम आदेश की प्रति की हार्ड कॉपी दस्तावेज सत्यापनकर्ता अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। याचिकाकर्ताओं से अपेक्षित है कि वे संलग्न प्रारूप में जानकारी अंकित कर सभी मूल दस्तावेजों, याचिका की प्रति, अंतरिम आदेश की प्रति एंव स्व हस्ताक्षारित छायाप्रतियों के तीन सेट के साथ सत्यापनकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित होगे।
याचिकाकर्ताओं से अपेक्षित है कि वे न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में सत्य जानकारी अंकित कर दस्तावेज अपलोड/ सत्यापन की प्रकिया में सम्मिलित होगें। असत्य जानकारी के आधार पर दस्तावेज अपलोड/सत्यापन प्रक्रिया में सम्मिलित होने की स्थिति में समुचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
TRC एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रोफाइल अपडेट करने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए लास्ट डेट 29 दिसंबर 2025 है। जिला स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
यह सूचना कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल, गायन वादन,) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन-वादन, नृत्य) चयन परीक्षा 2024 अंतर्गत न्यायलयीन प्रकरण डब्ल्यू पी क्रमांक 40275/2025 एवं अन्य समरूप / संबद्ध याचिकाओं में पारित अंतरिम आदेश दिनांक 01.12.2025 एवं 17.12.2025 के क्रम में एवं ऐसे अन्य प्रकरण जिनमे माननीय न्यायालय द्वारा दस्तावेज अपलोड/सत्यापन करने के संबंध मे अंतरिम आदेश पारित किये है, ऐसी सभी याचिकाओं के याचिकाकर्ताओं के लिए जारी की गई है।
.webp)
