भोपाल, 22 दिसंबर 2025: कमला नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पटवारी की छत से गिरने से मौत हो गई। वह भोपाल के नजदीक रायसेन में पदस्थ थी। परिवार भोपाल में रहता है। ससुर पुलिस इंस्पेक्टर है और पति इंडियन आर्मी में है। परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए भोपाल आई थी।
घटना का विवरण
ये हादसा 11 दिसंबर की शाम का है, जब 32 साल की मीनाक्षी पटेल अपनी छोटी बच्ची के साथ छत पर खेल रही थीं। बच्ची का बैलून पड़ोसी के शेड पर जा गिरा और उसे निकालने की कोशिश में मीनाक्षी का पैर फिसल गया। वो बालकनी की बाउंड्री पार करके शेड पर चढ़ने लगीं, लेकिन तभी शेड की चादरें तोड़ते हुए वो सीधे पड़ोसी के घर में जा गिरीं। परिजनों ने फौरन उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि सिर में लगी चोट से ब्रेन में खून जम गया था, जिससे जान नहीं बच सकी।
मीनाक्षी रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील में पटवारी के पद पर तैनात थीं। उनके पति आर्मी में सर्विस कर रहे हैं, जबकि ससुर पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर हैं। शादी को सिर्फ तीन साल हुए थे और दो साल पहले उन्हें बेटी हुई थी। छुट्टियों में वो भोपाल अपने परिवार के पास आई हुई थीं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों के बयान ले रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि सारी डिटेल्स क्लियर हो सकें। ये हादसा कितना दुखद है, खेल-खेल में पूरी फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बच्ची अब मां के बिना कैसे रहेगी, ये सोचकर ही दिल भर आता है।
.webp)